प्रश्न01:- विद्युत चुंबकीय तरंगे क्या है इसके कोई चार गुणों को लिखिए
विद्युत चुंबकीय तरंगों की खोज किसने की थी,विद्युत चुंबकीय विकिरण किसे कहते हैं,विद्युत चुंबकीय तरंग की परिभाषा,विद्युत चुंबकीय तरंग के गुण,विद्युत चुंबकीय तरंगें क्या होती है,
उत्तर:- विद्युत चुंबकीय तरंगे [electromagnetic waves]विद्युत चुंबकीय तरंगे वे तरंगे होती हैं जो एक दूसरे के लंबवत तलों में विद्युत क्षेत्र और चुंबकीय क्षेत्र के ज्या वक्रीय दोलनो से बनी होती हैं तथा यह दोलन तरंग संचरण की दिशा के लंबवत होती हैं
गुण :-
विद्युत चुंबकीय तरंगे अनुप्रस्थ तरंगे होती हैं
यह तरंगे निर्वात में भी संचालित हो सकती है
यह तरंगे परावर्तन ‚अपवर्तन ‚व्यतिकरण ‚विवर्तन‚ ध्रुवण आदि गुणों को दर्शाती हैं
विद्युत तथा चुंबकीय क्षेत्रों में दोलन ज्या बक्रिय होती है
यह तरंगे अपने साथ ऊर्जा का स्थानांतरण करती हैं
इन तरंगों में विद्युत क्षेत्र और चुंबकीय क्षेत्र समान कला में उत्पन्न होता है
प्रश्न02:- विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम किसे कहते हैं विभिन्न तरंगों के नाम लिखिए
अथवा
विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम क्या है इसके विभिन्न भागों के नाम आवृत्ति के बढ़ते हुए क्रम में लिखिए
उत्तर- विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम- विद्युत चुंबकीय तरंगों को उनकी आवृत्ति के बढ़ते क्रम में वर्गीकृत किया गया है
इस वर्गीकरण को ही विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम कहते हैं
बढ़ती हुई आवृत्ति या घटते तरंगदैर्ध्य के क्रम में विद्युत चुंबकीय तरंगों के नाम निम्नलिखित हैं
रेडियो तरंगे
सूक्ष्म तरंगे
अवरक्त तरंगे
दृश्य प्रकाश तरंगें
पराबैगनी तरंगे
X-किरणें
गामा किरणें
प्रश्न03:- विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम लिखिए तथा इसके अविष्कारको के नाम लिखिए
उत्तर-
रेडियो तरंगे - मारकोनी
सूक्ष्म तरंगे - हार्ट्ज
अवरक्त तरंगे- विलियम हरशैल
दृश्य प्रकाश तरंगें - न्यूटन
पराबैगनी तरंगे - रिटर
X-किरणें - रोन्टजन
गामा किरणें - हेनरी वेकरल
प्रश्न04:- विद्युत चुंबकीय तरंगों के संबंध में मारकोनी का प्रयोग लिखिए
उत्तर -विद्युत चुंबकीय तरंगों के संबंध में मारकोनी का प्रयोग - इटली के वैज्ञानिक मारकोनी ने हार्ट्ज के प्रयोग को आगे बढ़ाया उन्होंने ज्ञात किया कि यदि वायु गैप के एक सिरे को एंटीना से तथा दूसरे सिरे को पृथ्वी से जोड़ दिया जाए तो विद्युत चुंबकीय तरंगे कई किलोमीटर की दूरी तक संचारित हो जाती हैं
प्रश्न 05:- विद्युत चुंबकीय तरंगों के संबंध में मैक्सवेल की भविष्यवाणी लिखिए
उत्तर- विद्युत चुंबकीय तरंगों के संबंध में मैक्सवेल की भविष्यवाणी - विद्युत चुंबकीय तरंगों के संबंध में मैक्सवेल ने विद्युत चुंबकीय सिद्धांत का प्रतिपादन किया उन्होंने ज्ञात किया कि दोलायमान विद्युत आवेश विद्युत चुंबकीय तरंगों का विकिरण करता है यह विकरण अपने साथ ऊर्जा का स्थानांतरण करते हैं इस ऊर्जा की पूर्ति दोलायमान आवेशों की गतिज ऊर्जा से की जाती है
प्रश्न06:- विद्युत चुंबकीय तरंगों और ध्वनि तरंगों में अंतर लिखिए
उत्तर- विद्युत चुंबकीय तरंगों और ध्वनि तरंगों में निम्नलिखित अंतर हैं
प्रश्न 07:- बताइए कि विद्युत चुंबकीय तरंगों की प्रकृति अनुप्रस्थ होती है
उत्तर - विद्युत चुंबकीय तरंगो की प्रकृति अनुप्रस्थ होती है क्योंकि विद्युत चुंबकीय तरंगों में विद्युत क्षेत्र और चुंबकीय क्षेत्र दोनों तरंग संचरण की दिशा के लंबवत दोलन करते हैं जिससे विद्युत चुंबकीय तरंगों की प्रकृति अनुप्रस्थ होती है
Chapter 01
वैद्युत आवेश किसे कहते हैं | S. I. मात्रक | मात्रक, विमीय सूत्र
अक्षीय और निरक्षीय स्थिति में अंतर लिखिए
विद्युत द्विध्रुव तथा विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण को परिभाषित कीजिए तथा इसका S. I. मात्रक और विमीय सूत्र लिखिए
Post a Comment