प्रश्न01:- उदासीन बिंदु किसे कहते हैं
उत्तर - ऐसे बिंदुओं को जहां पर चुंबक के कारण चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र की तीव्रता के बराबर या विपरीत होती है उदासीन बिंदु कहलाते हैं अर्थात वे बिंदु जहां पर परिणामी तीव्रता शून्य होती है उदासीन बिंदु कहलाते हैं
प्रश्न02:- पदार्थों को उनके चुंबकीय व्यवहार के आधार पर कितने वर्गों में विभाजित किया गया है समझाएं
उत्तर - पदार्थों को उनके चुंबकीय व्यवहार के आधार पर तीन वर्गों में विभाजित किया गया है
अनु चुंबकीय पदार्थ
प्रतिचुंबकीय पदार्थ
लोह चुंबकीय पदार्थ
प्रश्न03:- अनुचुंबकीय पदार्थ किसे कहते हैं इसके गुण बताइए
उत्तर- अनु चुंबकीय पदार्थ दे पदार्थ होते हैं जो वह्य चुंबकीय क्षेत्र में रखे जाने पर थोड़ा सा चुंबकत्व हो जाते हैं
जैसे-मैगनीज‚ प्लेटिनम ‚एलुमिनियम ‚ सोडियम ‚ ऑक्सीजन‚ कॉपर क्लोराइड आदि
गुण-
यह पदार्थ शक्तिशाली चुंबक द्वारा आकर्षित होते हैं
जब इन पदार्थों को किसी चुंबकीय क्षेत्र में स्वतंत्र पूर्वक लटकाया जाता है तो यह घूमकर चुंबकीय क्षेत्र के समांतर हो जाते हैं
जब इन पदार्थों को किसी असामान चुंबकीय क्षेत्र में रखा जाता है तो यह कम तीव्रता वाले भाग से अधिक तीव्रता वाले भाग की ओर चलने लगते हैं
इन पदार्थों को आपेक्षिक चुंबक शीलता एक से अधिक होती है
इन पदार्थों की चुंबकीय प्रवृत्ति परम ताप के व्युत्क्रमानुपाती होती है
इन पदार्थों की चुंबकीय प्रवृत्ति अल्प किंतु धनात्मक होती है
प्रश्न04:- प्रति चुंबकीय पदार्थ किसे कहते हैं इसके गुण बताइए
उत्तर-प्रतिचुंबकीय पदार्थ वे पदार्थ होते हैं जो किसी चुंबकीय क्षेत्र में रखे जाने पर क्षेत्र की विपरीत दिशा में थोड़ा सा चुंबकत्व हो जाते हैं
जैसे-सोना चांदी तांबा नमक जल एंटी मनी आदि
गुण -
यह पदार्थ शक्तिशाली चुंबक से प्रतिकर्षित होते हैं
जब इन पदार्थों को किसी चुंबकीय क्षेत्र में स्वतंत्रता पूर्वक लटकाया जाता है तो यह घूमकर चुंबकीय क्षेत्र के लंबवत हो जाते हैं
जब इन पदार्थों को किसी असमान चुंबकीय क्षेत्र में रखा जाता है तो यह क्षेत्र के अधिक तीव्रता वाले भाग से कम तीव्रता वाले भाग की ओर चलने लगते हैं
इन पदार्थों की आपेक्षिक चुंबकन शीलता एक से थोड़ी कम होती है
इन पदार्थों की चुंबकीय प्रवृत्ति अल्प किंतु ऋणात्मक होती है
इन पदार्थों पर ताप का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है
प्रश्न05:- लोहे चुंबकीय पदार्थ किसे कहते हैं इसके गुण बताइए
उत्तर - लोह चुंबकीय पदार्थ उन पदार्थों को कहते हैं जो किसी चुंबकीय क्षेत्र में रखे जाने पर क्षेत्र की दिशा में ही प्रबल रूप से चुम्बकित हो जाते हैं
जैसे - लोहा निकेल कॉपर आदि
गुण-
यह पदार्थ दुर्बल चुंबक की ओर भी आकर्षित हो जाते हैं
जब इन पदार्थों को किसी चुंबकीय क्षेत्र में स्वतंत्रता पूर्वक लटकाया जाता है तो यह घूमकर क्षेत्र के समांतर हो जाते हैं
जब इन पदार्थों को किसी असमान चुंबकीय क्षेत्र में रखा जाता है तो यह क्षेत्र के कम तीव्रता वाले भाग से अधिक तीव्रता वाले भाग की ओर चलने लगते हैं
इन पदार्थों की आपेक्षिक चुंबक शीलता बहुत अधिक होती है
इनकी चुंबकीय प्रवृत्ति ताप बढ़ाने पर घटती है
इनकी चुंबकीय प्रवृत्ति उच्च तथा धनात्मक होती है
प्रश्न06:- धारावाही परिनालिका किसे कहते हैं इसके सिरो की ध्रुवता ज्ञात करने का नियम बताइए
उत्तर- यदि तांबे के विद्युत रोधी तार की लंबी कुंडली बनाई जाए तो ऐसे परीनालिका कहते हैं जब किसी परिनालिका में धारा प्रवाहित की जाती है तो वह एक दंड चुंबक की भांति व्यवहार करती है इसका एक सिरा उत्तरी ध्रुव की तरह तथा दूसरा सिरा दक्षिणी ध्रुव की तरह व्यवहार करता है परिनालिका के सिरों की धुवता निम्न नियमानुसार ज्ञात की जाती है किसी सिरे से देखने पर यदि परिनालिका में बहने वाली धारा की दिशा वामावर्त हो तो वह सिर्फ उत्तरी ध्रुव की तरह कार्य करेगा परंतु यदि धारा की दिशा दक्षिणावर्त हो तो वह सिर्फ दक्षिणी ध्रुव की तरह कार्य करेगा
Post a Comment