12th Physics Notes Solution Download

12th Physics Notes Solution Download

 प्रश्न01:- विद्युत चुंबक के गुण तथा उपयोग लिखिए

उत्तर- विद्युत चुंबक के उपयोग -

  1. चलनशील क्रेनों में लोह या स्टील के बड़े-बड़े यंत्रों और उपकरणों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में

  2. अस्पतालों में लोहे के छररो को शरीर के किसी भाग से निकालने में

  3. विद्युत घंटी ‚ लाउडस्पीकर‚  टेलीफोन आदि में

  4. रिले नियंत्रक‚ परिपथ ब्रेकर‚ विद्युत बल्ब‚ मोटर ब्रेक आदि में



गुण - विद्युत चुंबक के क्रोड बनाने में प्रयुक्त पदार्थ में निम्न गुण होना चाहिए

  1. चुंबकन शीलता अधिक हो ताकि कम चुंबकन बल से अधिक चुंबकत्व उत्पन्न हो सके

  2. निग्राहिता कम होना चाहिए ताकि विद्युत प्रवाह बंद करते ही शीघ्रता से विचुंबकित  हो सके

  3. धारणशीलता कम होना चाहिए ताकि विद्युत प्रवाह बंद करते ही शीघ्रता से ही चुंबकीय क्षेत्र समाप्त हो सके

  4. शैथिल्य हानि कम होना चाहिए ताकि चुंबकन और विचुंबकन में ऊर्जा व्यय न्यूनतम हो


प्रश्न02:- विद्युत चुंबक की प्रबलता किन किन कारकों पर निर्भर करती है और किस  प्रकार ?

उत्तर- विद्युत चुंबक की प्रबलता निम्न कारकों पर निर्भर करती है

  1. पदार्थ की प्रकृति पर- विद्युत चुंबक बनाने के लिए ऐसा पदार्थ का उपयोग किया जाना चाहिए जिसकी चुंबक शीलता अधिक एवं निग्राहिता बहुत कम हो ताकि उसे आसानी से चुंबकित और  विचुंबकित किया जा सके सामान्यता विद्युत चुंबक बनाने के लिए नरम लोहे का उपयोग किया जाता है 

  2. धारा की प्रबलता पर- धारा की प्रबलता बढ़ाने पर विद्युत चुंबक का सामर्थ्य बढ़ जाता है


  1. कुंडली में फेरों की संख्या पर- कुंडली में फेरों की संख्या बढ़ाने पर विद्युत चुंबक शक्तिशाली हो जाता है


  1. ताप पर - उच्च ताप पर चुंबकत्व नष्ट हो जाता है आत: विद्युत चुंबक का ताप क्यूरी ताप से कम होना चाहिए 


प्रश्न03:- स्थाई चुंबक किसे कहते हैं इसे बनाने के लिए प्रयुक्त पदार्थ में कौन-कौन से गुण होना चाहिए

उत्तर- स्थाई चुंबक उस चुंबक को कहते हैं जो लंबे समय तक अपने चुंबकत्व को बनाए रखते हैं एक बार चुंबकित  हो जाने के बाद आसानी से  विचुंबकित  नहीं होते स्थाई चुंबक सामान्यता स्टील के बनाए जाते हैं 


गुण- स्थाई चुंबक बनाने के लिए प्रयुक्त पदार्थ में निम्न गुण होना चाहिए

  1. इसकी चुंबक शीलता अधिक होनी चाहिए

  2. इसकी धारण शीलता अधिक होनी चाहिए

  3. निग्राहिता अधिक हो ताकि गर्म करने या गिरने पर इसके चुंबकीय गुणों में परिवर्तन ना हो

  4. अन्य चुंबकीय क्षेत्रों की उपस्थिति में इसका चुंबकत्व नष्ट ना हो


प्रश्न04:- क्या होगा यदि एक चुंबक को दो भागों में विभाजित किया जाए

  1. उसकी लंबाई के अनुप्रस्थ (लंबवत)

  2. उसकी लंबाई के अनुदेश


उत्तर- उसकी लंबाई के अनुप्रस्थ - किसी चुंबक को उसकी लंबाई के अनुप्रस्थ दो भागों में विभाजित करने पर प्रत्येक भाग चुंबक होगा प्रत्येक भाग का ध्रुव प्रावल्य   वही होगा परंतु उसकी प्रभावकारी लंबाई पहले से कम हो गई जिससे चुंबकीय आघूर्ण कम हो जाएगा 


उसकी लंबाई के अनुदेश- किसी चुंबक को उसकी लंबाई के अनुदेश दो भागों में विभाजित करने पर प्रत्येक भाग चुंबक होगा प्रत्येक चुंबक की प्रभावकारी लंबाई वही रहेगी परंतु ध्रुव प्रावल्य  पहले की तुलना में कम हो जाएगा जिससे चुंबकीय आघूर्ण कम हो जाएगा


प्रश्न05:- नरम लोहा और फौलाद (इस्पात) में अंतर लिखिए

उत्तर - नरम लोहा और फौलाद में अंतर


  नरम लोहा

  फौलाद ( इस्पात )

इसकी चुंबकीय प्रवृत्ति चुंबक शीलता और धारण क्षमता अधिक होती है अतः स्टील की अपेक्षा इसमें अधिक चुंबकत्व उत्पन्न किया जा सकता है 

इसकी चुंबकीय प्रवृत्ति चुंबक शीलता और धारण शीलता कम होती है अतः नरम लोहे की तुलना में इसमें कम चुंबकत्व उत्पन्न होता है

नरम लोहा अपने चुंबकत्व को अधिक देर तक बनाए नहीं रख सकता

फौलाद अपने चुंबकत्व को अधिक देर तक बनाए रख सकता है

नरम लोहे का चुंबन और विचुम्बकन दोनों सरल है

फौलाद का चुंबकन व विचुंबकन नरम लोहा की अपेक्षा कठिन है

अस्थाई चुंबक नरम लोहे के बनाए जाते हैं

स्थाई चुंबक फौलाद के बनाए जाते हैं

इसमें ट्रांसफार्मर विद्युत चुंबक आदि के क्रोड बनाए जाते हैं

इसमें क्रोड नहीं बनाए जाते हैं


Post a Comment

Previous Post Next Post

Mini

Ad Space