प्रश्न 01:- भँवर धाराओं के उपयोगों का विस्तार से वर्णन कीजिए
भँवर धाराओं के उपयोग
उत्तर- भँवर धाराओं के उपयोग निम्नलिखित है
धारामापी को रुध्दोल बनाने में- जब धारामापी की कुंडली में धारा प्रवाहित की जाती है तो कुंडली विक्षेपित हो जाती है और बहुत देर तक दोलन करती रहती है अतः कुंडली को शीघ्र रोकने के लिए अर्थात रूध्द्रोल बनाने के लिए भँवर धाराओं का उपयोग किया जाता है
रेलगाड़ियों के चुंबकीय ब्रेक लगाने में-विद्युत शक्ति से चलने वाली रेल गाड़ियों में परियों के ऊपर शक्तिशाली विद्युत चुंबक होते हैं जब रेलगाड़ियों को रोकना होता है तो विद्युत चुंबक को सक्रिय करते हैं जिससे पठरियों में भंवर धाराऐं उत्पन्न हो जाती है यह भंवर धाराएं रेलगाड़ी की गति का विरोध करती है जिससे रेलगाड़ी शीघ्र रुक जाती है
विद्युत शक्ति मीटर में- पुराने विद्युत शक्ति मीटर में एक चमकदार धातु की चकती होती है जो उस में उत्पन्न हुआ भंवर धाराऐं के कारण घूर्णन करती है यह भंवर धाराएं मीटर की कुंडली में वहने वाली प्रत्यावर्ती धारा के कारण उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र में परिवर्तन के कारण उत्पन्न होते हैं
प्रेरण भट्टी में- भंवर धाराओं का उपयोग उच्च ताप पर उत्पन्न कर धातुओं को पिघलाकर मिश्र धातु में अथवा धातुओं को उनके अयस्कों के रूप में परिवर्तित किया जाता है
प्रश्न 02:- लेंज का नियम ऊर्जा संरक्षण नियम के अनुकूल है समझाइए
उत्तर-
जब चुंबक के उत्तरी ध्रुव N को कुंडली के पास लाते हैं तो कुंडली का वह फलक जो चुंबक की ओर होता है लेंज के नियमानुसार N ध्रुव की तरह कार्य करने लगता है सामान ध्रुवो में प्रतिकर्षण होता है अतः चुंबक और कुंडली के मध्य प्रतिकर्षण बल कार्य करने लगता है इस प्रतिकर्षण बल के विरुद्ध चुंबक को कुंडली के पास लाने में कार्य करना पड़ता है अतः यही यांत्रिक कार्य विद्युत धारा के रूप में परिवर्तित हो जाता है
जब चुंबक के N ध्रुव को दूर ले जाते हैं तो चुंबक की और कुंडली का फलक S ध्रुव की तरह कार्य करने लगता है असमान ध्रुवो में अकर्षण होता है अतः चुंबक और कुंडली के मध्य आकर्षण बल कार्य करने लगता है इस आकर्षण बल के विरुद्ध चुंबक को दूर ले जाने में पुनः कार्य करना पड़ता है यही यांत्रिक कार्य विद्युत ऊर्जा अर्थात विद्युत धारा के रूप में परिवर्तित हो जाता है
इस प्रकार लेंज का नियम ऊर्जा संरक्षण नियम के अनुकूल है
प्रश्न 03:- उच्च वोल्टेज पर धारा ले जाने वाले तार में धारा चालू करते ही तार पर बैठी चिड़िया उड़ जाती है क्यों
उत्तर- तार में धारा प्रवाहित करते हैं चिड़िया के शरीर में प्रेरित धारा बहने लगती है उसके दोनों पंखों में प्रेरित धारा की दिशा विपरीत होती है जिसके कारण पंखे परस्पर प्रतिकर्षित होकर फैल जाते हैं इस कारण चिड़िया उड़ जाती है
प्रश्न 04:- विस्फोटक पदार्थ लेने जाने वाले ट्रक से एक जंजीर बंधी रहती है जो जमीन को स्पर्श करती है क्यों
उत्तर- ट्राक की गति के समय उसकी धुरी पृथ्वी की विद्युत क्षेत्र की रेखाओं को काटती रहती है जिससे उसके सिरों के बीच प्रेरित विद्युत वाहक बल उत्पन्न हो जाता है इस आवेश का जंजीर के द्वारा क्षरण होता रहता है जिससे विस्फोटक पदार्थ सुरक्षित रहते हैं इसीलिए विस्फोटक पदार्थ ले जाने वाले ट्रक से जंजीर बन्धी रहती है
भँवर धारा से हानि, भंवर धारा से हानियां, भंवर क्या है, भँवर धाराओं से हानियां, भंवर धारा के तीन उपयोग, भंवर धाराएं के उपयोग,
bhanvar pravaah ke upay bataiye, bhanvar pravaah ke upay in hindi, bhanvar pravaah ke upay batao,
Post a Comment