CG board assignment 2 Class 12th Chemistry August month solution pdf
मासिक असाइनमेंट अगस्त माह 2021 कक्षा 12वीं विषय रसायन शास्त्र केमिस्ट्री असाइनमेंट अगस्त
___________________________
___________________________
प्रश्न -1 एक मोलरता का सूत्र लिखिए
मोलरता =विलेय के मोलों की संख्यां / विलियन का लीटर में आयतन
प्रश्न दो - द्रव द्रव से बने विलियन के लिए राउल्ट का नियम लेकर सूत्र की व्युत्पत्ती कीजिए ।
उत्तर -सन 1886 में फ्रांस में रसायनज्ञ फ्रेन्कोह मेरी राउल्ट ने अपने प्रयोगों के आधार पर विलियन के किसी अवयव के आंशिक वाष्प दाब एवं बिलियन में इसकी मोल प्रभाज के मध्य एक संबंध दिया जिसे राउल्ट का नियम कहते हैं इस नियम के अनुसार ।
किसी निश्चित ताप पर किसी विलियन के किसी भी अवयव का आंशिक वाष्प दाब बिलियन में इसके मोल प्रभाज के समानुपाती होता है ।
यदि विलियन में घटक A का मोल प्रभाज X A घटक B का मोल प्रभाज X B है।
तथा घटक A का आंशिक वाष्पदाब P A तथा घटक B का आंशिक दाब P B हो तो
P A ∝X A
P A=p°XA
इसी प्रकार
P B∝X B
P B=p°X B
जहाँ p°A व p°B क्रमश: अवयव का शुद्ध अवस्था में वाष्प दाव है।
डाल्टन के आंशिक दाब के नियमानुसार -किसी भी पात्र में उपस्थित घटक A एवं घटक B से बने विलयन का कुल वाष्पदाव
P र्P A +P B
P र् p A°XA + p B°X B
प्रश्न 02:- धनात्मक और ऋणात्मक विचलन दर्शाने वाले विलायनों में अंतर लिखिए
उत्तर - धनात्मक और ऋणात्मक विचलन दर्शाने वाले विलायनों में अंतर निम्नलिखित हैं
Post a Comment