CG board assignment 2 Class 11th Hindi August month solution pdf
मासिक असाइनमेंट 02.
हिंदी
कक्षा -11
प्रश्न 1 वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1-मियां नसीरुद्दीन गद्य की विधा है।
उत्तर शब्द चित्र
2-बाल साहित्य के जनक माने जाते हैं
उत्तर
3- कमला के कंचन में अलंकार है -
उत्तर अनुप्रास अलंकार
4-राजस्थान की रजत बूंदें पाठ के लेखक हैं
उत्तर
अनुपम मिश्रा
5- मियां नसीरुद्दीन कृष्णा सोबती की किस रचना से लिया गया है -
उत्तर
हम हशमत
6- रजत बूंदे किसको कहा गया है -
उत्तर
पानी
प्रश्न 2- नान भाई किसे कहते हैं?
उत्तर-
नान भाई एक व्यापारी है जो किसी तंदूर, चूल्हे, बरोसी या अन्य किसी केंद्रित उस्मा स्त्रोत का उपयोग करके आटे से बनी रोटियां और अन्य उत्पादों को बनाता है और कभी-कभी बेचता भी है। वह स्थल जहां एक नान भाई काम करती है नानघर या नान बाई की भट्टी कहलाता है।
प्रश्न3- स्वर्ण सड़क का निर्माण किसने किसके लिए किया है?
उत्तर
समुद्र तल से आते हुए सूरज को देख कर कवि कल्पना करता है, मानो सूर्य की किरणों ने लक्ष्मी को लाने के लिए सोने की सड़क बना दी हो अर्थात स्वर्ण के सड़क का निर्माण सूर्य ने लक्ष्मी के लिए किया है।
प्रश्न 4 रेजाड़ी पानी किसे कहते हैं?
उत्तर
सीधे बरसात से मिलने वाला पानी को पालर पानी कहते हैं कुओं से प्राप्त होने वाले पानी को पातालपानी कहते हैं तथा पहला रूप पालर पानी तथा दूसरा रूप पातालपानी के बीच पानी का तीसरा रूप होता है जिसे रेजाड़ी पानी कहते हैं।
"धरातल से नीचे उतरा लेकिन पाताल से ना मिल पाया पानी रे जारी है"
प्रश्न 5 मियां नसीरुद्दीन शब्द चित्र निहित को स्पष्ट कीजिए
उत्तर
मियां नसीरुद्दीन शब्द चित्र में खानदानी नान बाई मियां नसीरुद्दीन के व्यक्तित्व और स्वभाव का वर्णन करते हुए यह बताया है कि मियां नसीरुद्दीन नान भाई का अपना काम अत्यंत ईमानदारी मेहनत से करते थे और संदेश दिया है कि हमें भी अपना काम पूरी लगन मेहनत व ईमानदारी से करना चाहिए। .
प्रश्न 6 आशय स्पष्ट कीजिए
सारी मत बदन जगत का स्वामी, मृत युवती से आता है।
तट पर खड़ा, गगन गंगा के मधुर गीत गाता है ॥
उत्तर
आशय - चेहरे पर मुस्कुराहट लिए हुए रात्रि के शांत वातावरण में जगत का स्वामी परमात्मा धीमी गति से आता जान पड़ता है। वह समुद्र तट पर आकाशगंगा के गीत गाता प्रतीत होता है ।कवि को इस प्रकार का आभास होता है।
प्रश्न7- दिनोंदिन बढ़ता पानी की समस्या से निपटने में राजस्थान की रजत बूंदें पाठ आपकी कैसे मदद कर सकती है तथा देश के अन्य राज्यों में इसके लिए क्या उपाय ले जा रहे हैं जाने और लिखें?
उत्तर
मानव की दोहन नीति के कारण अब पानी की समस्या भयंकर होती जा रही है। नदियों का जल स्तर घटता जा रहा है शहरों व गांवों में पेयजल की भारी कमी हो रही है। यह पाठ हमें पानी के समुचित प्रयोग को सिखाता है मगर हम वर्षा की बूंद बूंद पानी का उचित संग्रहण व इस्तेमाल कर सके तो पानी की समस्या दूर हो जाए। आज हम पानी का दुरुपयोग करते हैं। कोई व्यक्ति भविष्य की चिंता नहीं करता खेती,उद्योग और निजी जीवन में हर जगह लापरवाही है। हमें प्रकृति के उपहार वर्षा के जल का संग्रहण करना चाहिए।
इसके लिए गांव में तालाब का पुनर्निर्माण करना चाहिए। घरो में भी कुए बनाकर पानी का संग्रह किया जा सकता है। छोटे-छोटे जलाशय से बनाकर भूमिगत जल स्तर को बढ़ाया जा सकता है।।
प्रश्न 8 अधोलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर इन पर आधारित प्रश्नों के उत्तर लिखिए
प्रश्न1- शिक्षा कैसी होनी चाहिए?
उत्तर
शिक्षा मनुष्य को सुसंस्कृत एवं स्वावलंबी बनाने का साधन चाहिए, किंतु वर्तमान शिक्षा प्रणाली इस गुण से परे जीवन के लिए अनुपयोगी सिद्ध हो रही है ।
प्रश्न-2 वर्तमान शिक्षा प्रणाली से आज युवा वर्ग पर क्या प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है?
उत्तर
आज का पढ़ा-लिखा युवा वर्ग अनुपयुक्त शिक्षा प्रणाली का शिकार स्वरूप है। वह दूसरों के साथ-साथ स्वयं के लिए भी अत्यंत दुखदाई स्थिति में है।
प्रश्न 3 इस शिक्षा प्रणाली से मानवीय मूल्यों पर क्या प्रतिकूल प्रभाव पड़े हैं?
उत्तर
इस शिक्षा प्रणाली से सादा जीवन, उच्च विचार, त्याग सहिष्णुता, परोपकार, सेवा वृद्धि और सदाचार जैसी मानवीय मूल्यों की अत्यधिक क्षति पहुंची है।
प्रश्न 4 आज व्यक्ति समाज और देश के सम्मुख सबसे बड़ी समस्या क्या है?
उत्तर
देश में पढ़े लिखे बेरोजगारों की संख्या में दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। यह समाज और देश के सम्मुख सबसे बड़ी समस्या है।
प्रश्न 5 उपर्युक्त गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक लिखिए
उत्तर
उपर्युक्त गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक "वर्तमान शिक्षा प्रणाली है।"
Post a Comment