छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल कक्षा12वीं Accountancy का पेपर 2021| 12th Cg Open School Paper Solution
cg open school 12th question paper 2021 pdf,cg open school 12th question paper 2021,cgbse open school paper 2021 sk teach,cg open school 12th question paper 2021 answer,cg open school answer sheet 2021,cgbse open school paper 2021,
प्रश्न क्रमांक 5 का उत्तर
जब एक ही तिथि को दोनों पक्षों में प्रविष्टियों की आवश्यकता होती है उस स्थिति में प्रति प्रविष्ठि की जाती है।
प्रश्न क्रमांक 6 का उत्तर
प्राप्ति एवं भुगतान खाता- वह खाता जिसमें वर्ष के अंत की नकद प्राप्तियों और नकद भुगतानो को लिखा जाता है, प्राप्ति भुगतान खाता कहलाता है।
सरल शब्दों में कहें तो वह खाता जिसमें वर्ष के केवल नकद प्राप्ति को और नकद भुगतानो को लिखा जाता है, उसे प्राप्ति भुगतान खाता कहते हैं।
प्रश्न क्रमांक 8 का उत्तर
फर्म का विघटन- जब किसी कारणवश फर्म के सांझेदार सांझेदारी फर्म का व्यवसाय बंद करने का निर्णय ले लेते हैं, तो इसे साझेदारी फर्म का विघटन या समापन कहते हैं।
प्रश्न क्रमांक 9 का उत्तर
ख्याति के मूल्यांकन की विधियां-
औसत लाभ विधि
अधिलाभ विधि
पूंजीकरण विधि
(i) औसत लाभ पूंजीकरण विधि
(ii) अधिलाभ पूंजीकरण विधि
प्रश्न क्रमांक 10 का उत्तर
सांझेदारी के गुण-
साझेदारी व्यवसाय में आसानी से पूंजी की पूर्ति हो जाती है।
इसमें जोखिम कम होता है क्योंकि जोखिम सांझेदारों में बट जाता है।
सांझेदारी व्यापार सभी साझेदारों द्वारा चलाया जाता है।
प्रश्न क्रमांक 11 का उत्तर
सकल लाभ अनुपात =सकल लाभ×100/शुद्ध विक्रय
प्रश्न क्रमांक 12 का उत्तर
पेरोल सभी मुआवजे का कुल योग होता है जो एक व्यवसाय को अपने कर्मचारियों को एक निश्चित अवधि के लिए या किसी निश्चित तिथि पर भुगतान करना होता है।
प्रश्न क्रमांक 13 का उत्तर
अवशेष मूल्य- अवशेष मूल्य से आशय परिसंपत्ति के जीवन काल के अंत में अनुमानित शुद्ध वसूली योग्य मूल्य अथवा विक्रय मूल्य से है। इसकी गणना परिसंपत्ति को बेचने पर किए जाने वाले खर्चों को काटकर की जाती है।
प्रश्न क्रमांक 14 का उत्तर
रोकड़ बही की विशेषताएं-
रोकड़ बही लेन-देन के केवल एक पक्ष अर्थात् प्रकृति पर प्रकाश डालती है।
लेन-देन का अभिलेखन क्रमबद्ध रूप में किया जाता है।
रोकड़ प्राप्तियों को रोकड़ बही के डेबिट पक्ष में लिखा जाता है जबकि रोकड़ भुगतानो को क्रेडिट पक्ष में।
Post a Comment