12th Science Ke Bad Kya Karen

12th Science Ke Bad Kya Karen

12th science के बाद क्या करें? |12th Science Ke Bad Kya Karen



दोस्तो आप भी जानना चाहते हैं 12th साइंस के बाद क्या करना चाहिए?यदि आप भी यह Article''12th science के बाद क्या करें" पढ़ रहे हैं तो आपको भी ऐसे ही courses की तलाश है जिसे कि आप अपना future बना सकें।


दोस्तों आप सभी लोग यह तो जानते ही होंगे कि आज के इस समय में एजुकेशन कितना ज्यादा महत्व रखता है।आज के इस competitive दुनिया में सही courses का चुनाव 12th या 12वीं के बाद का भविष्य के लिए बहुत ही जरूरी होता है Iदोस्तों यही वह समय होता है जब आपको सही निर्णय लेना होता है अगर इसमें आप लोगों से कोई गलती हो जाती है तो यह आपके लिए बहुत ही ज्यादा महंगा पड़ता है lऔर आपको इसके लिए पछताना पड़ता है।


दोस्तों इसका सबसे बड़ा कारण है कि जानकारी का अभाव होना ।काफी सारे स्टूडेंट को को जानकारी ही नहीं होती कि वह अपने करियर में क्या करें।जी आपने सही पढ़ा ।आज के इस इंटरनेट युग में भी पूरी और क्लियर information कहीं पर भी नहीं मिलती . इसलिए अक्षय स्टूडेंट भटक जाते हैं और गलत निर्णय ले बैठते हैं।दोस्तों इसलिए आज मैंने सोचा कि क्यों ना आप लोगों की इस परेशानी को जड़ से निकाल फेंका जाए और आपको सही जानकारी दी जाए।




आज की इस पोस्ट में 12वीं साइंस के बाद क्या करें में आपको वे सभी कोर्सों की जानकारी प्रदान की जाएगी  जिसके विषय में शायद आपको मालूम ना हो ।दोस्तों जो जानकारी में आपको दूंगा वह बहुत ही ज्यादा आपके लिए महत्वपूर्ण होगी इसलिए पूरी पोस्ट को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।12वीं साइंस के बाद courses के इस article मैं आपको ऐसी जानकारी दी जाएगी जो शायद ही आपने कहीं देखी होगी तो फिर बिना देरी की चली शुरू करते हैं l



12th science ke bad kya Kare


दोस्तों वैसे हम बात करें ट्वेल्थ के बाद तो काफी सारे कोर्सेज होते हैं पढ़ने के लिए।लेकिन आप सभी कोर्सों को नहीं पढ़ सकते आपको उन्हीं कोर्सों में से किसी एक को चुनना पड़ता है।आपकी जिसमें रुचि हो आप उसको उसको चुन सकते हैं।


>Biology Lene ke fayde

>Math Lene ke fayde


दोस्तों इसी कारण मैंने वह सभी कोर्स के बारे में बताया हुआ है जिसके विषय में आपको जानकारी होनी चाहिए तो फिर चलिए PCM(physics, chemistry,math) ,PCB(Physics, chemistry, Biology),PCMB की कोर्सेज इन सभी के बारे में हिंदी में जानते हैं।



सभी कोर्सो की जानकारी


12th साइंस (PCB) लेने के बाद क्या करें?


दोस्तों अगर आपने अपनी कक्षा 12वीं की पढ़ाई science ग्रुप से की है तो आपके सामने आगे पढ़ाई के कई options हैं।दोस्तों क्योंकि आपने बायोलॉजी ली हुई है अपने 12th साइंस में इसलिए आपके सामने एक बहुत ही अच्छी चॉइस है कि आप मेडिकल की पढ़ाई कर सकते हैं l

दोस्तों यदि आपको मेडिकल फील्ड पसंद नहीं है हो तब भी आप बहुत से दूसरे options ट्राई कर सकते हैं चलिए आपके सामने सभी विकल्पों के बारे में detail से जानते हैं।



12th में Science ( PCB) करने के बाद Top Courses-


दोस्तों आप MBBS डिग्री कर सकते हैं।अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो यह डिग्री आपको जरूर करनी चाहिए।


MBBS का Ka Full Form होता है- Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery


BAMS(Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery)-


BAMS का full form Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery होता है 


बीएएमएस में आयुर्वेदा के साथ मॉडर्न मेडिसिन के कांसेप्ट की भी शिक्षा प्रदान की जाती है।


BHMS ( Bachelor of Homeopathy Medicine and Surgery)-


Homeopathy एक ऐसा मेडिकल सिस्टम है जिसमें कि पेशेंट की ट्रीटमेंट की जाती है उनके शरीर के नेचुरल हीलिंग सिस्टम को बढ़ा कर।


दोस्तों इसके अलावा भी बहुत सारी कोशिश है जिनके बारे में आपको जानकारी नहीं है।


12वीं Science के बाद उपलब्ध कोर्स (12th Science ke bad kya Kare in Hindi)



  • Engineering (B.E/B.Tech)

  • BCA

  • B.Arch

  • Integrated M.Sc

  • B.Com

  • Defense (Army,Navy,Air force)

  • BA

  • BSC

  • B.Des

  • LLB (Bachelor of Law)

  • Education/Teaching

  • Travel and Tourism Courses

  • Environmental science

  • Fashion Technology

  • Hotel Management

  • Designing Courses

  • Media/ Journalism 

  • CA Program

  • CS Program

  • ICWA Program



PCB के बाद 12वी विज्ञान के बाद पाठ्यक्रम -


  • MBBS

  • BAMS (Ayurvedic)

  • BhMS (Homoeopathy)

  • BUMS (Unani)

  • BDS

  • Bachelor of Veterinary Science and animal husbandry ( B.VSc AH)

  • BSc nursing

  • BSc dairy Technology

  • BSc home science

  • Bachelor of Pharmacy

  • Biotechnology

  • BOY (Occupational Therapy)

  • General nursing

  • BMLT (Medical Lab Technology)

  • B.Sc. Degree

  • BA

  • LLB (Bachelor of law)







Post a Comment

Previous Post Next Post

Mini

Ad Space