प्रश्न01:- पौध हरित प्रभाव या ग्रीन हाउस प्रभाव किसे कहते हैं
उत्तर - सूर्य से आने वाली दृश्य प्रकाश के साथ-साथ लघु तरंग धैर्य की अवरक्त किरणें पृथ्वी की सतह तक पहुंच जाती है जिससे पृथ्वी की सतह तथा उस पर स्थित वस्तुएं भी गर्म हो जाती हैं पृथ्वी की गर्म सतह और गर्म वस्तुएं दीर्घ तरंग धैर्य की अवरक्त किरणें उत्सर्जित करती हैं परंतु वायुमंडल की निचली परतें इन तरंगों को रोक देती है कार्बन डाइऑक्साइड जलवाष्प आसमान में छाए बादल भी इन तरंगों को रोक देते हैं फल स्वरुप दीर्घ तरंग धैर्य की अवरक्त तरंग परिवर्तित होकर पुनः वापस आ जाती है
अतः रात के समय भी पृथ्वी के समीप का वातावरण गर्म हो जाता है इस क्रिया को ही ग्रीन हाउस प्रभाव या हरित गृह प्रभाव कहते हैं
प्रश्न02:- वायुमंडल में ओजोन की पतली परत जीव जंतुओं के लिए किस प्रकार सहायक है
अथवा
पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व के लिए ओजोन परत क्यों आवश्यक है
उत्तर - ओजोन परत वायुमंडल से समताप मंडल 40 किलोमीटर से 50 किलोमीटर के बीच स्थित है
सूर्य से आने वाली पराबैगनी तरंगे मनुष्य जीव जंतुओं और पौधों के लिए अत्यंत हानिकारक है ओजोन परत इनके अधिकांश भाग को अवशोषित कर लेती है और पृथ्वी तक आने नहीं देती है जिससे मनुष्य जीव जंतु और पौधे सुरक्षित रहते हैं
प्रश्न03:- कोहरे में संकेत के रूप में किन तरंगों का उपयोग किया जाता है और क्यों
उत्तर- कोहरे में संकेत के रूप में अवरक्त तरंगों का उपयोग किया जाता है इन का तरंग धैर्य अधिक होने से इन तरंगों का प्रकीर्णन बहुत ही कम होता है पता यह तरंगे कोहरे में अधिक दूरी तक जा सकती हैं
प्रश्न04:- विस्थापन धारा किसे कहते हैं इसका व्यंजक लिखिए
उत्तर- विस्थापन धारा- विस्थापन धारा वह धारा है जो समय के साथ विद्युत क्षेत्र में परिवर्तन (अर्थात विद्युत फ्लक्स में परिवर्तन) के कारण उत्पन्न होती है
इसका समीकरण =Id = E०d फाईE/dt
जहाँ फाईE =विद्युत फ्लक्स
तथा E० = निर्वात की विद्युतशीलता
प्रश्न05:- चुंबकीय स्पेक्ट्रम की विभिन्न अंगों की उत्पत्ति लिखिए
उत्तर -
रेडियो तरंगों की उत्पत्ति - यह तरंगे दोलित्र परिपथो के द्वारा उत्पन्न होती है चालक तार में त्वरित आवेशों के प्रभाव से यह तरंगे उत्पन्न होती हैं
सूक्ष्म तरंगों की उत्पत्ति - इन तरंगों का उत्पादन विशेष प्रकार के निर्वात ट्युवो जैसे मैग्नेट्रॉन क्लाइस्ट्रॉन गन डायोड आदि के द्वारा उत्पन्न होती है
अवरक्त तरंगों की उत्पत्ति - यह तरंगे गर्म पिंडो एवं अणुओं से उत्पन्न होती हैं इन तरंगों को ऊष्मा तरंगे भी कहते हैं
दृश्य प्रकाश तरंगों की उत्पत्ति - सूर्य दृश्य प्रकाश तरंगों का प्रमुख स्त्रोत है विद्युत बल्ब मोमबत्ती लैंप आदि से प्राप्त प्रकाश को दृश्य प्रकाश कहते हैं
पराबैगनी तरंगों की उत्पत्ति - पराबैगनी तरंगे सूर्य बहुत गर्म पिंडो एवं विशिष्ट लैंपो से उत्पन्न होती है
X-किरणों की उत्पत्ति - धात्विक लक्ष्य पर उच्च ऊर्जा के इलेक्ट्रॉनों की बौछार से यह किरणें उत्पन्न होती हैं
गामा किरणों की उत्पत्ति - इन किरणों की उत्पत्ति नाभिकीय अभिक्रिया से होती है रेडियोएक्टिव पदार्थ जैसे - यूरेनियम ,रेडियम आदि से यह किरणें स्वतः ही उत्सर्जित होती हैं
प्रश्न06:- विद्युत स्फूलिंग के निकट ओजोन परत की गंध क्यों मिलती है
उत्तर- विद्युत स्फूलिंग में कुछ पराबैंगनी किरणें निकलती है जो वायु की ऑक्सीजन के कुछ भाग को ओजोन में बदल देती है इस कारण ओजोन की गंध आती है
Post a Comment