comparison of magnetic properties of diamagnetic paramagnetic

comparison of magnetic properties of diamagnetic paramagnetic

 प्रश्न01:- प्रति चुंबकीय अनु चुंबकीय एवं लोहा चुंबकीय पदार्थों के चुंबकीय गुणों की तुलना कीजिए


उत्तर - प्रति चुंबकीय अनु चुंबकीय एवं लौह चुंबकीय पदार्थों के चुंबकीय गुणों में अंतर(comparison of magnetic properties of diamagnetic paramagnetic and ferromagnetic substances)- 


प्रतिचुंबकीय

अनु चुंबकीय

लोह चुंबकीय

यह प्रबल चुंबक से प्रतीकर्षित होते हैं

यह प्रबल चुंबक की ओर आकर्षित होते हैं

यह दुर्बल चुंबक की ओर भी आकर्षित होते हैं

इन्हें किसी चुंबकीय क्षेत्र में लटकाने पर यह क्षेत्र के लंबवत हो जाते हैं 

इन्हें किसी चुंबकीय क्षेत्र में लटकाने पर यह क्षेत्र के समांतर हो जाते हैं

इन्हें भी किसी चुंबकीय क्षेत्र में लटकाने पर यह भी चुंबकीय क्षेत्र के समांतर हो जाते हैं

यह पदार्थ अधिक तीव्रता वाले क्षेत्र से कम तीव्रता वाले क्षेत्र की ओर जाते हैं

यह पदार्थ कम तीव्रता वाले क्षेत्र से अधिक तीव्रता वाले क्षेत्र की ओर जाते हैं

इनका व्यवहार अनु चुंबकीय पदार्थों की ओर होता है

इनकी आपेक्षिक चुंबकनशीलता एक से कुछ कम होती है

इनकी आपेक्षिक चुंबकन शीलता  1 से कुछ अधिक होती है

इनकी आपेक्षिक चुंबकन शीलता बहुत अधिक होती है

इनकी चुंबकीय प्रवृत्ति ताप पर निर्भर नहीं करती है

इनकी चुंबकीय प्रकृति ताप के व्युत्क्रमानुपाती होती है

इनकी चुंबकीय प्रवृत्ति ताप बढ़ने पर घटती है

यह ठोस द्रव एवं गैस हो सकते हैं

यह भी ठोस द्रव एवं गैस हो सकते हैं

यह केवल क्रिस्टल ठोस होते हैं

उदाहरण-विस्मिथ  फास्फोरस वायु एंटी मनी पारा आदि

उदाहरण- मैग्नीज प्लेटिनम सोडियम एलुमिनियम आदि

उदाहरण-लोहा इस्पात निखिल कोबाल्ट आदि


प्रश्न02:- पृथ्वी पर चुंबकीय तत्वों में होने वाले परिवर्तनों को लिखिए

 उत्तर- पृथ्वी पर चुंबकीय तत्वों में होने वाले परिवर्तन( variation in terrestrial magnetic element) - 

पृथ्वी पर भिन्न-भिन्न स्थानों पर भू चुंबकीय तत्वों के मान भिन्न होते हैं साथ ही साथ किसी एक स्थान पर भी समय के साथ उनके मान नियत नहीं रहते अपितु समय के साथ बदलते रहते हैं

भू चुंबकीय तत्वों में निम्नानुसार परिवर्तन दिखाई देते हैं

  1. भूमंडलीय परिवर्तन - पृथ्वी की सतह पर चुंबकीय क्षेत्र का परिमाण लगभग 4×10-टेस्ला होता है हमारी गैलेक्सी आकाश गंगा में चुंबकीय क्षेत्र का परिमाण 2×10-¹² टेस्ला होता है पृथ्वी की सतह से लगभग ऊंचाई पर चुंबकीय क्षेत्र 10-6 टेस्ला नीचे गिर जाता है

  2. अल्पकालीन परिवर्तन - सन 1580 से सन् 1820 के बीच के 240 वर्षों के समय अंतराल में लंदन में चुंबकीय दिक् पात के मान में 3.5° का अंतर रिकॉर्ड किया गया है

  3. दीर्घकालीन परिवर्तन- यह पाया गया है कि 10 लाख वर्षों में पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र की दिशा उलट जाती है

  4. चुंबकीय तूफान- कभी-कभी भू चुंबकीय तत्वों में एकाएक अनियमित परिवर्तन होने लगते हैं इन परिवर्तनों को ही चुंबकीय तूफान कहते हैं यह उस समय उत्पन्न होते हैं जब कोई प्राकृतिक घटना घटित होती है

जैसे- सूर्य में धब्बो का प्रकट होना‚ उत्तर ध्रुवीय ज्योति दिखाई देना भूकंप या ज्वालामुखी विस्फोट उत्पन्न होना आदि


प्रश्न03:- किसी स्थान पर पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र का क्षैतिज घटक 0.4×10-⁴ Wb/m² तथा नमन कोण 30 डिग्री है तो निम्न का मान ज्ञात करें

  1. पृथ्वी का नेट चुंबकीय चित्र 

उत्तर- 

        दिया है H = 0.4×10-⁴ Wb/m²

   थीटा - 30°

हम जानते हैं कि

     I= √H²+V²

      = √ 0.16 ×10-8 + 0.0529 ×10-8

           =10-4 √ 0.16 + 0.0529

       = 0.46×10-4  Wb/m²


Post a Comment

Previous Post Next Post

Mini

Ad Space