स्थिर वैद्युत बल और गुरुत्वाकर्षण बल |Class 12th Physics

स्थिर वैद्युत बल और गुरुत्वाकर्षण बल |Class 12th Physics

स्थिर वैद्युत बल और गुरुत्वाकर्षण बल | वैद्युत क्षेत्र और विद्युत क्षेत्र की तीव्रता |विद्युत क्षेत्र रेखाएं क्या होती हैं


 प्रश्न 01:- स्थिर वैद्युत बल और गुरुत्वाकर्षण बल की तुलना कीजिए


उत्तर :- स्थिर वैद्युत बल और गुरुत्वाकर्षण बल में निम्न समानताएं हैं

स्थिर वैद्युत बल

गुरुत्वाकर्षण बल

यह बलों के व्युत्क्रमान नियम का पालन करता है

यह भी बलों के व्युत्क्रमान नियमों का पालन करता है

यह बल निर्वात में ही कार्य करता है

यह बल भी निर्वात में ही कार्य करता है


यह एक संरक्षी बल है अर्थात यह बल पट की प्रकृति पर निर्भर नहीं करता है

यह बल भी पट की प्रकृति पर निर्भर नहीं करता है


यह बल एक केंद्रीय बल होता है

यह बल दोनों आवेशों के मिलाने वाली रेखा के अनुदेश कार्य करता है


स्थिर वैद्युत बल और गुरुत्वाकर्षण बल में निम्न असमानता है




आसमानता

आसमानता

दो आवेशों के बीच लगने वाला बल आकर्षण या प्रतिकर्षण बल होता है

दो बिंदुओं के बीच लगने वाला यह बल सदैव आकर्षण बल होता है

इस बल का मान आवेशों के बीच के माध्यम पर निर्भर करता है

ऐसे बल का मान पिंडों के बीच के माध्यम पर निर्भर नहीं करता है

यह एक प्रबल बल है

यह एक दुर्बल बल है


अक्षीय और निरक्षीय स्थिति में अंतर लिखिए


विद्युत द्विध्रुव तथा विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण को परिभाषित कीजिए तथा इसका S. I. मात्रक और विमीय सूत्र लिखिए




प्रश्न 02:- वैद्युत क्षेत्र और विद्युत क्षेत्र की तीव्रता को परिभाषित कीजिए


उत्तर :- विद्युत क्षेत्र:- किसी विद्युत के चारों ओर का वह क्षेत्र जहां तक वह अन्य आवेश पर स्थिर विद्युत बल लगा सकता है उस आवेश का विद्युत क्षेत्र कहलाता है


वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता :- विद्युत क्षेत्र के किसी बिंदु पर स्थित एकांक धन आवेश कितने वल का अनुभव करता है उसे उस क्षेत्र की तीव्रता कहते हैं विद्युत क्षेत्र के किसी बिंदु पर रखा आवेश q बल का अनुभव करता है तब उस बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता

        

आदिश रूप में    E = F/qo


 मात्रक :- विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का S.I.मात्रक न्यूटन प्रति कूलॉम होता है


विमीय सूत्र:- [ MLT-3A-1 ]



 प्रश्न03 :- किसी बिंदु आवेश के कारण विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का व्यंजक ज्ञात कीजिए


उत्तर:- माना किसी बिंदु O पर - q आवेश उपस्थित है इसे r दूरी पर एक बिंदु P पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता ज्ञात करनी है जिस पर एक परिरक्षण आवेश qo रखा है तब कूलॉम के नियम से q0 आवेश पर लगने वाला बल

   F = 1/4πEo . qqo/r2  ----------  समीकरण 1

               

+q _________________ q०   ------- F 

    _________r________


अतः विद्युत क्षेत्र की तीव्रता


E = 1/4πE०  . qq०/ r2. q


      E=1/4πE०  . q/r2


सदिश रूप में E  वेक्टर= 1/4πE०  . q/r2   r^ 



जहां एकांक सदिश r^० से P की दिशा में एकांक सदिश है



प्रश्न 04:-  विद्युत क्षेत्र रेखाएं क्या होती हैं इनके गुणों को लिखिए


 उत्तर :-  विद्युत क्षेत्र रेखाएं = विद्युत क्षेत्र में एकांक धन आवेश जिस पथ पर गमन करता है उसे विद्युत क्षेत्र रेखाएं कहते हैं  विद्युत क्षेत्र रेखाओं की कल्पना माइकल फैराडे ने की थी

 विद्युत क्षेत्र रेखाओं के गुण निम्नलिखित हैं

  1.  विद्युत क्षेत्र रेखाएं + से प्रारंभ होती हैं और -  पर समाप्त होती है

  2.  एकल आवेश की स्थिति में विद्युत क्षेत्र रेखाएं अनंत से आरंभ होती हैं और अनंत पर ही समाप्त होती हैं

  3.  दो छेत्र रेखाएं एक दूसरे को कभी नहीं काटते हैं

  4.  विद्युत क्षेत्र रेखा के किसी बिंदु पर खींची गई स्पर्श रेखा परिणामी बिंदु क्षेत्र की दिशा को परिभाषित करती है

  5.  विद्युत क्षेत्र रेखाएं चालक के पृष्ठ के अभी लंबवत होती हैं 


 प्रश्न 05 :- 2×10NC   के समान विद्युत क्षेत्र में e- बल का अनुभव करता है


 उत्तर :- दिया है


         E=2×103    न्यूटन   प्रतिकूलॉम 


  चुकी सूत्र   F=qE


 इलेक्ट्रॉन के लिए  F=eE

                          = 1.6×10-19 ×2×105

                                                           3.2× 10-16   N

Post a Comment

Previous Post Next Post

Mini

Ad Space