DCA first semester PC package important questions

DCA first semester PC package important questions

 DCA first semester PC package important questions


दोस्तों आजकी इस पोस्ट में हम आपको डीसीए फर्स्ट सेमेस्टर के पीसी पैकेज(DCA first semester PC package important questions) का एक बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट क्वेश्चन बताने जा रहे हैं ।अगर आप भी DCA की तैयारी कर रहे हैं तो यह प्रश्न आपके एग्जाम में देखने को मिल सकता है । यह प्रश्न काफी बार आपके एग्जाम में पूछा जा चुका है ।इसलिए इस प्रश्न को अच्छी तरीके से याद कर ले ।इस वेबसाइट पर आपको DCA से संबंधित सभी जानकारी समय-समय पर मिलती रहेगी तो वेबसाइट पर समय समय पर जरूर विजिट करें ।

 Dca first semester Important Questions,DCA 1st sem syllabus, DCA Important Questions


तो चलिए अब देख लेते हैं वह  DCA ke important question जो आपके एग्जाम में आ सकता है ।


1•Windows Accessories ग्रुप की विभिन्न सुविधाओं की विवेचना कीजिए ।

Discuss the various facilities of Windows Accessories group.


Ans- Windows Accessories ग्रुप विंडोज का महत्वपूर्ण भाग है । विन्डोज में Windows Accessories के अंतर्गत महत्वपूर्ण टूल्स उपलब्ध होते हैं जिन्हें हम अपनी आवश्यकता के अनुसार तथा इच्छा अनुसार प्रयोग कर सकते हैं । Windows में start Menu पर click करने के पश्चात प्रदर्शित लिस्ट में Programs option का चयन करते हैं तथा इस पर माउस से क्लिक करते हैं |इसके पश्चात प्रोग्राम के अंतर्गत प्रदर्शित लिस्ट में से ऐसेसीरीज को सेलेक्ट करते हैं तथा इस पर क्लिक करते हैं , तो इस ग्रुप के अंतर्गत विभिन्न सुविधाओं की सूची प्रदर्शित होती है ।जिनमें से मुख्य रूप से प्रयोग होने वाले टूल्स निम्नलिखित हैं ।


character Map - character Map विंडोज में एक ऐसी सुविधा है जिसका प्रयोग करके हम यह ज्ञात कर सकते हैं कि किस फोंट से किस अक्षर के लिए कीबोर्ड पर कौन सी key या key कॉन्बिनेशन को निर्धारित किया गया है ।इस प्रोग्राम को चलाने के लिए character Map ऑप्शन पर डबल क्लिक करते हैं । Screen पर character Map

 प्रदर्शित होती है । इस विंडोज में आप अपनी इच्छा के अनुसार Font के लिए विभिन्न keys को देखने के लिए Font के सामने दिए गए टेक्सटबॉक्स के दाएं भाग में बने फुल डाउन एरो पर क्लिक करते हैं तो ड्रॉपडाउनलिस्ट प्रदर्शित होती है ।इस ड्रॉपडाउनलिस्ट में विभिन्न Fonts की सूची प्रदर्शित होती है ।इस सूची में इच्छित Font को चुनते हैं तथा वापस character Map

 विंडो पर आते हैं और क्लोज बटन पर क्लिक करते हैं ।


केलकुलेटर ( calculater ) - windows मैं उपलब्ध Accessories ग्रुप में उपस्थित इस टूल का प्रयोग हम अंकगणितीय अथवा वैज्ञानिक गणना करने के लिए करते हैं।केलकुलेटर को चलाने के लिए स्क्रीन पर एक सामान केलकुलेटर प्रदर्शित होता है ।इस केलकुलेटर के माध्यम से हम अर्थमैटिक ऑपरेशन को पूरा करते हैं ,इसके साथ ही वैज्ञानिक गणनाये भी कर सकते हैं । इसमें 0 से लेकर 9 तक के बटन होते हैं ।+,-,/,* buttons भी होते हैं जिनका प्रयोग अंक गणितीय गणना के लिए करते हैं ।इसके अतिरिक्त विभिन्न बटन होते हैं जिन्हें अपनी आवश्यकतानुसार प्रयोग करते हैं ।

नोटपैड ( Notepad ) - नोटपैड प्रोग्राम विंडो का टेक्स्ट एडिटर होता है ।इसका प्रयोग हम विंडोज में टेक्स्ट फाइल बनाने के लिए करते हैं ।इसके अंदर बनाई गई फाइल का एक्सटेंशन 2 .txt होता है ।किसी दूसरे प्रोग्राम में बनाई गई फाइल को भी हम नोटपैड में खोल सकते हैं ।इसमें file , Edit , format तथा view तथा help menu होते हैं।

पेन्ट ( Paint ) - विंडोज एसेसीरीज ग्रुप में Paint tool अत्यंत महत्वपूर्ण tool है। इस टूलकी सहायता से हम चित्र ,रेखा चित्र तथा नक्शे इत्यादि तैयार कर सकते हैं । इसे Paint brush भी कहते हैं ।Paint brush में Toolbox विंडोज होती है ।इस टूल बॉक्स में विभिन्न Tools होते हैं जिनका प्रयोग हम चित्र रेखाचित्र तथा नक्शे इत्यादि बनाने में करते हैं ।इसमें एक ड्राइविंग प्रोग्राम होता है ।इस प्रोग्राम में हम माउस को पेंसिल, ब्रश आदि के रूप में प्रयोग करते हैं और विभिन्न रंगों में चित्र,रेखा चित्र तथा नक्शे आदि तैयार करते हैं ।Paint brush मैं बनाई गई फाइल का एक्सटेंशन नेम .bmp होता है ।

वर्डपेड ( wordpad ) - नोटपैड की तरह ही wordpad भी विंडो के अंदर टेक्स्ट एडिटर होता है । यह भी विंडोज का वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम है ।नोटपैड के अंदर एक सीमित deta ही रख सकते हैं,जबकि वर्ल्ड पैड के अंदर असीमित डाटा को संग्रहित कर सकते हैं ।

Games - Windows Accessories के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के गेम्स उपलब्ध हैं जिन्हें हम इच्छा अनुसार सिलेक्ट कर सकते हैं तथा कंप्यूटर पर गेम खेल सकते हैं ।




Post a Comment

Previous Post Next Post

Mini

Ad Space