class 10th model paper hindi 2021 mp board

class 10th model paper hindi 2021 mp board

Class 10th Model Paper hindi 2021 mp board (Previous Paper 2021 MP 10th Model Paper 2021)


दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको mp board class 10th model paper hindi 2021 बताएंगे ।यह model paper 2021 के पैटर्न पर बनाया गया है ।इस class 10th model paper hindi 2021  में से काफी ऑब्जेक्टिव और  Question आ सकते हैं ।MP Board 10th Model Question Paper 2021 Blue print





प्रश्न . 1. रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित शब्द का चयन करके कीजिए -


  1. कभी ने बहन को चिंगारी तथा भाई को … . कहा है ।    (ज्वाला/ कराला)

  2. जंगली और असभ्य जातियों में भय ….होता है ।     (अधिक/कम)

  3. राजा सिद्धार्थ ….से छुटकारा पाने के लिए तपस्या करने गए थे ।  (संसार के दुखों/यशोधरा)

  4. सहहृदय के हृदय में स्थित स्थाई भाव को कहते हैं ।  (अनुभव/ संचारी भाव)

  5. काव्य के ... भेद होते हैं ।(दो/3)



उत्तर -

  1. ज्वाला

  2. अधिक

  3. संसार के दुखों

  4. संचारी भाव

  5. दो


प्रश्न. 2. -सही विकल्प चुनिए -


 1.प्रमुख छायावादी कवि हैं -

  1. जगमोहन सिंह

  2. बद्रीनारायण चौधरी

  3. राधाचरण गोस्वामी

  4. जयशंकर प्रसाद


 2.लोकगीत कजरी है -

  1. बसंत गीत

  2. शादी गीत

  3. सावन गीत

  4. देवी गीत


3.सही शब्द है -

  1. आशीवाद 

  2. आशींवांद

  3. आशीर्वाद

  4. अशिर्वाद


4.शंकर सृष्टि कहा जाता है -

  1. लोकगीत को

  2. नवगीत को

  3. लोक नृत्य को

  4. लोक संस्कृति को


5.काव्य की शोभा बढ़ाने वाले शब्द कहलाते हैं -

  1. शब्द शक्ति

  2. छंद

  3. गु ण

  4. अलंकार


उत्तर -

  1. जयशंकर प्रसाद

  2. सावन गीत

  3. आशीर्वाद

  4. नवगीत को

  5. अलंकार

MP Board Model Question Paper 2020


प्रश्न 3.सत्य /असत्य का चयन कीजिए -

  1. माधुर्य गुण का संबंध चित्र की उत्तेजना वृत्ति से है ।

  2. नैनोटेक्नोलॉजी शब्द की उत्पत्ति ग्रीक भाषा के शब्द नैनों से हुई है ।

  3. गौतम बुद्ध ने यशोधरा से भिक्षा में चिर वियोग मांगा ।

  4. शब्दों का कोई भी समूह वाक्य कहलाता है ।

  5. जहां कारण के बिना भी कार्य होता है ,वहां विशेषोक्ति अलंकार होता है '


उत्तर -

  1. असत्य

  2. सत्य

  3. सत्य

  4. असत्य

  5. असत्य


प्रश्न 4.सही जोड़ी बनाइए -


यशोधरा के रचयिता     -    देवकी

मध्यवर्गीय परिवार      -     आवास की

अक्ल के घोड़े दौड़ाना   -    डॉ रघुवीर सिंह

महानगरों में समस्या होती है - नए मेहमान

कंस की बहन          -      मुहावरा


उत्तर -

  1. यशोधरा के रचयिता -डॉ रघुवीर सिंह

  2. मध्यवर्गीय परिवार -नए मेहमान

  3. अक्ल के घोड़े दौड़ाना -मुहावरा

  4. महानगरों में समस्या होती है -आवास की

  5. कंस की बहन - देवकी


प्रश्न 5.निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर एक शब्द अथवा एक वाक्य में दीजिए -


  1. खेल कहानी में मनोहर की उम्र लगभग कितने वर्ष है?

  2. लोकगीतों में अनिवार्य रूप से क्या होता है?

  3. अनुराग का रंग कैसा होता है?

  4. मीरा की भक्ति किस भाव की थी?

  5. शब्दों के समूह को क्या कहते हैं?


उत्तर -

  1. 9 वर्ष

  2. सामूहिकता का भाव

  3. लाल 

  4. दांपत्य भाव की

  5. वाक्य


www. mpbse nic in 10th model paper 2021


प्रश्न 6.मीरा को हरि से मिलने में क्या क्या कठिनाइयां है?


उत्तर - मीरा को हरि से मिलने में निम्नलिखित कठिनाइयां है -

  • मीरा के चारों मार्ग(कर्म,भक्ति,ज्ञान और वैराग्य)बंद हैं अर्थात इनमें से कोई भी मार्ग मीरा के लिए खुला नहीं है तथा हरि का महल इतना ऊंचा है कि मेरा वहां तक चलने में असमर्थ है ।

  • मीरा का मार्ग इतना सकता है कि चलते हुए डगमगाती है अर्थात गिरने का डर लगा रहता है एवं विधाता ने भी मीरा का गांव हरी से बहुत दूर बना दिया है ।


अथवा


'घर के पहरे वाला 'से कवि का क्या आशय है?


'घर के पहरे वाला 'से कवि का तात्पर्य घर के रखवाले से है अर्थात देश की रक्षा करने वाले प्रहरी से है ।


प्रश्न 7.बिजली की चमक देखकर कबी सखी को क्या सलाह देता है?


बिजली की चमक देखकर कबी शखी को सलाह देता है कि हे सखी !तू भाग बिजली चमक रही है ,पानी आने वाला है ।

अथवा


नंद के आंगन में गोपियां क्यों एकत्रित हुई हैं ?

मथुरा से श्री कृष्ण के मित्र उद्धवजी के आने का आगमन समाचार सुनकर प्रेम में विभोर सभी गोपियां कृष्ण के बारे में जानने के लिए नंद के आंगन में एकत्रित हुई ।



प्रश्न 8. - 'फूल और मालिन' दोनों कब मुरझा जाएंगे?

फूल और मालिन दोनों मधु वर्षण करके कल मुरझा जाएंगे क्योंकि संसार की सभी वस्तुएं नश्वर हैं जो समय के साथ नष्ट हो जाती हैं ।

अथवा

बहन को भाई का ध्रुवतारा क्यों कहा गया है?

भाई तो एक अल्हड़ जीवन या यूं कहें की लापरवाह जीवन बिताता रहा,लेकिन बहन अपने लक्ष्य के लिए ध्रुव तारे की तरह अटल खड़ी हुई दिखाई दी ।बहन ने मुसीबतों के समय भाई का उत्साहवर्धन किया और उसकी देशभक्ति को जागृत कर देश के प्रति अपने कर्तव्य को पूर्ण करने में सहयोग दिया इसी कारण बहन को भाई का ध्रुवतारा कहा गया है ।



प्रश्न 9. केवट के अनुसार' पगधूरि 'का क्या प्रभाव है?

केवट के अनुसार श्री राम की पगधूरि का प्रभाव यह है कि उसके मात्र छू लेने से ही सिला भी चेतन बन जाती है । 

अथवा

'नींव के पत्थर' से कवि का क्या तात्पर्य है?

'नींव के पत्थर' से कवि का तात्पर्य उन वीर पुरुषों (शहीदों) से है जो बिना प्रसिद्ध हुए देश की रक्षा, स्वतंत्रता के लिए कुर्बान हो गए अपने प्राणों का बलिदान कर गए ।


प्रश्न 10. 'धरती और बसंत' का आपस में क्या नाता है?

'धरती और बसंत'का आपस में मानव और मानवता का नाता है ।

अथवा

नदी द्वीप को आकार किस प्रकार देती है?

नदी भूखंड के कोनो, मार्ग, भूमि का उठान , बालू के किनारे तथा उसको गोलाकार रूप देकर द्वीप को आकार प्रदान करती है ।


प्रश्न 11. भय किन -किन रूपों में हमारे सामने आता है?

भय असाध्य और साध्य दो रूपों में हमारे सामने आता है ।

अथवा 

अध्यक्ष को गंभीर किस्म का प्राणी क्यों कहा गया है?

गंभीरता के बिना अध्यक्षता हो ही नहीं सकती इसलिए अध्यक्ष को गंभीर किस्म का प्राणी कहा गया है ।


प्रश्न 12. 'रंग के बिना सब कुछ सूना है' लेखक के इस कथन का आशय क्या है?

'रंग के बिना सब कुछ सूना है' लेखक के इस कथन का आशय है कि यदि कोई एक बार रंगों की दुनिया में प्रवेश कर जाता है अर्थात उसे रंगों की महिमा का ज्ञान हो जाता है तो उसे सूक्ष्म व स्थूल सब में रंगों का सौंदर्य ही दिखाई देता है ।रंग मनुष्य के मन पर गहरा असर डालते हैं साधारण हृदय वाला व्यक्ति भी कवि व कलाकार बन जाता है और रंगों के आनंद रूपी सागर में डूबता ही चला जाता है ।


अथवा

यशोधरा दुखी क्यों थी?

यशोधरा अपने पति के वन चले जाने के कारण दुखी थी ।


प्रश्न 13.युद्ध क्षेत्र में स्वजनों को देखकर अर्जुन के मन में कौन-कौन से भाव उत्पन्न होते हैं?

स्वजनों के युद्ध क्षेत्र में प्रत्यक्ष दर्शन के प्रभाव से अर्जुन के मन में मोह, ममता के भाव उत्पन्न होने लगे ।उसके ह्रदय में एक उथल - पुथल मची है कि क्या मुझे इनका संहार करना होगा ।वह आसक्ति जनित मोद में जकड़ गया तथा कर्तव्य पथ से हटकर उसे तत्वज्ञान याद आया और उसके मन में निम्न विचार उठने लगे -युद्ध एक पाप हैं,युद्ध से कुल छ्य होगा, धर्म का लोप होगा, अकाल आ पड़ेगा, समाज पर तरह-तरह के संकट आएंगे आदि ।


अथवा

घर जाने की खुशी होने के बाद भी गजाधर बाबू का मन क्यों दुखी था?

गजाधर बाबू ने रेलवे में नौकरी के 35 वर्ष परिवार से दूर रहकर बिताए थे ।इसलिए रिटायर होने पर घर आने की खुशी उन्हे थी ,किंतु रेलवे के जिस क्वार्टर में गजाधर बाबू वर्षो रहे वहां उन्होंने पेड़ -पौधे रोपे थे ।वहां के परिचित स्नेह - आनंदमय सहज संसार से सदैव के लिए नाता टूटने तथा सामान हट जाने से क्वार्टर की कुरूपता को देखकर उनका भावुक मन एक विचित्र तरह से दुख का अनुभव कर रहा था ।


Class 10th Model Paper hindi 2021 mp board (Previous Paper 2021 MP 10th Model Paper 2021)


प्रश्न 14.कानपुर में किन किन साहित्यकारों से भगवती चरण वर्मा की मित्रता हुई?

कानपुर में भगवती चरण वर्मा की मित्रता( मुलाकात) सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्री विशंभर नाथ शर्मा 'कौशिक' ,बालकृष्ण शर्मा 'नवीन' तथा रामा शंकर अवस्थी जी जैसे उच्च कोटि के साहित्यकारों से हुई ।


अथवा

'आह मेरा गोपालक देश' महादेवी ने निश्वास छोड़ते हुए ऐसा क्यों कहा?

महादेवी जी ने निश्वास छोड़ते हुए 'आह मेरा गोपालक देश' !इसलिए कहा क्योंकि भारत जैसे एक आध्यात्मिक देश में जहां गाय को माता माना जाता है ,उसकी पूजा की जाती है, वही स्वार्थ बस लोग उसकी हत्या करने से भी नहीं चूकते ।इस वाक्य में व्यंग छिपा है वह देश जो गाय को पालता है, उसी देश में कुछ लोग उसकी हत्या कर डालते हैं ।कैसा है यह गोपालक देश जिस देश में कृष्ण जैसे गौ रक्षक देवता का वास हो , वहां गोवध ! वाह रे देश !


प्रश्न 15.राष्ट्रभाषा किसे कहते हैं?

राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार एवं विभिन्न राज्यों के लोगों द्वारा अपनाई जाने वाली समृद्ध भाषा राष्ट्र भाषा कहलाती है ।इसमें राष्ट्र की संस्कृति, साहित्य एवं ऐतिहासिक तत्वों का समावेश होता है ।यह राष्ट्र की संपर्क भाषा के रूप में स्वीकार होती है ।भारत की राष्ट्रभाषा 'हिंदी' है ।


अथवा

निर्देशानुसार वाक्य परिवर्तित कीजिए -

  • अच्छे विद्यार्थी परिश्रमी होते हैं ।(मिश्रित वाक्य)

  • उसने ताजमहल देखा ।(प्रश्नवाचक)

  • यह काम कर दीजिए ।(निषेधवाचक)


 उत्तर -

  • जो अच्छे विद्यार्थी होते हैं वे परिश्रमी होते हैं ।

  • क्या उसने ताजमहल देखा ?

  • यह काम मत कीजिए । 


प्रश्न 16.हिंदी के दो खंडकाव्य एवं उनके रचनाकारों के नाम लिखिए ।


  1. पंचवटी - मैथिलीशरण गुप्त

  2. कुरुक्षेत्र - रामधारी सिंह दिनकर


अथवा


ब्याज निंदा अलंकार का उदाहरण दीजिए ।

उदाहरण -

सेमर तू बड़ भाग है,कहां सराहयो जाए ।

पंछी करि फल आस तोहि, निस दिन सेवहि आप ॥


प्रश्न 17.उत्तराखंड के चारो धाम किन चार पवित्र नदियों के किनारे स्थित हैं?

उत्तराखंड के चारो धाम चार पवित्र नदियों के तट पर स्थित हैं -

  1. यमुनोत्री - यमुना नदी के किनारे ।

  2. गंगोत्री - गंगा नदी के किनारे ।

  3. केदारनाथ - मंदाकिनी नदी के किनारे ।

  4. बद्रीनाथ - अलकनंदा नदी के किनारे ।


अथवा

'उनको पुकारता' हूं कविता में कवि किन सपूतों को जागरण का संदेश देना चाह रहा है?

इस कविता में कवि भारत माता के उन सभी सपूतों को जागरण का संदेश देना चाहता है जिनका लहू ठंडा नहीं हुआ है ,जो वीर और साहसी हैं ,उनके पराक्रम एवं शौर्य का संसार में दूसरा कोई उदाहरण नहीं है जिनकी गर्जना से पूरी सृष्टि दहल जाए जिनका आघात अत्यंत प्रलयकारी हो, जो वीरता से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त होकर अजर - अमर है जो स्वाभिमानी है ।


प्रश्न 18.निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध कीजिए ।

  1. गाय बोलती है ।

  2. भगवान के अनेकों नाम है ।

  3. श्रीमती महादेवी वर्मा विद्वान कवयित्री थी।

  4. रामचरितमानस सबसे श्रेष्ठतम  ग्रंथ है ।


 उत्तर -

  1. गाय रंभाती है।

  2. भगवान के अनेक नाम है ।

  3. श्रीमती महादेवी वर्मा विदुषी कवयित्री थी ।

  4. रामचरितमानस सर्वश्रेष्ठ ग्रथ है।


अथवा

मातृ भाषा का ज्ञान प्राप्त करना क्यों आवश्यक है?

बच्चे को जो भाषा अपने माता पिता और परिजनों से स्वाभाविक रूप से सीखने को मिलती है, वह उसकी मातृभाषा होती है ।यह एक प्रकार से पारिवारिक कामकाज की भाषा होती है परिवार के लोगों के बीच संप्रेषण करने के लिए मात्र भाषा का ज्ञान प्राप्त करना आवश्यक है ।


प्रश्न 19.शांत रस की परिभाषा उदाहरण के साथ लिखिए ।

"सहृदय के हृदय में स्थित निर्वेद नामक स्थाई भाव का जब विभाव ,अनुभाव और संचारी भाव से सहयोग हो जाता है तो वह शांत रस का रूप ग्रहण कर लेता है ।"


उदाहरण - 

बानी जगरानी की उदारता बखानी जाइ,

ऐसी मती उदित उदार कौन की भाई ।

देवता प्रसिद्ध सिद्ध ऋषि राज तपवृद्ध,

कहि - कहि हारे सब कहि न ला हू लई ।


अथवा

छप्पय छंद की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए ।

चप्पय विषम मात्रिक छंद है,जो रोला और उलाला के सहयोग से बनता है ।इसमें प्रथम चरण रोला के तथा अंतिम दो चरण उल्लाला के होते हैं ।प्रथम चार चरणों में 11 तथा 13 मात्राएं तथा अंतिम दो चरणों में 15 और 13 कुल 28 मात्राएं होती हैं ।"


उदाहरण - रोला -

नीलांबर परिधान हरित पट पर सुंदर है,

सूर्य - चंद्र - युग - मुकुट ,मेखला रत्नाकर है ।

नदियां प्रेम - प्रवाह फूल तारे मंडन हैं, 

बंदी जग खग वृद ,शेष  फ न सिंहासन है ।


उल्लाला -

करते अभिषेक पयोद हैं, बलिहारी इस देश की ।

हे मातृभूमि! तू सत्य ही ,सगुरु मूर्ति सर्वेश की ।


प्रश्न 20.भारतेंदु युगीन काव्य की चार विशेषताएं लिखिए ।

भारतेंदु युगीन काव्य की विशेषताएं निम्नलिखित हैं -

  1. इस युग की रचनाएं देश प्रेम व राष्ट्र भक्ति से सरोवर थी ।

  2. इस युग के कवियों ने समाज में व्याप्त रूढ़ियों व अंधविश्वासों को दूर करने का भरसक प्रयत्न किया ।

  3. हास्य व्यंग्य शैली को अपनाकर कवियों ने पश्चिमी सभ्यता तथा सामाजिक विसंगतियों पर करारा प्रहार किया ।

  4. अंग्रेजी शिक्षा का विरोध किया गया ।


अथवा

छायावाद की चार विशेषताएं लिखिए ।

छायावाद की प्रमुख विशेषताएं निम्न है -


  1. इस काव्य में प्रेम और सौंदर्य का चित्रण किया गया है ।

  2. इस का व्यमें वेदना और करुणा की धारा प्रवाहित हुई है ।

  3. इस काव्य में सहानुभूति का चित्रण किया गया है ।

  4. इस काव्य में प्रकृति का मानवीकरण किया गया है ।


Class 10th Model Paper hindi 2021 mp board (Previous Paper 2021 MP 10th Model Paper 2021)


प्रश्न 21.तुलसीदास अथवा सूर्यकांत त्रिपाठी निराला का काव्यगत परिचय निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर दीजिए -

  • दो रचनाएं

  • भाव पक्ष

  • कला पक्ष

  • साहित्य में स्थान



प्रश्न 22.निम्नलिखित गद्यांश की संदर्भ एवं प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए -

माटी कहे कुम्हार से,क्या तू रौंदे मोहि ।

एक दिन ऐसा आएगा, मैं रौदोंगी तोही । ।

यह तन काँचा कुंभ है, लिये फिरै थे साथ ।

टपका लगा फुटि गया, कछू न आया हाथ ॥


अथवा

जब जग मुझे---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------देखो मालिन,मुझे ना तोड़ो ।



प्रश्न 23.शुक्ल युग के निबंधों की विशेषताएं तथा इस युग के चार निबंध कारों एवं उनके निबंध के नाम लिखिए ।

अथवा

शुक्लोत्तर युग के निबंधों की विशेषताएं लिखिए ।इस युग के चार निबंध कारों के नाम उनकी एक एक रचना के साथ लिखिए ।



प्रश्न 24.आचार्य रामचंद्र शुक्ल अथवा डॉ रघुवीर सिंह का जीवन परिचय निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर दीजिए ।

  • दो रचनाएं

  • भाषा शैली

  • साहित्य में स्थान 


प्रश्न 25.निम्नलिखित गद्यांश की संदर्भ व प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए -


असल प्रकाश तो हमारे जीवन में छुपा हुआ है - सृजन का प्रकाश ।आदमी का आचरण--------------------------------------------------------------------------------------------------------------उसे अंधेरे बंद कमरे में भी नहीं रोका जा सकता ।


अथवा

यह संसार क्षणभंगुर है ।इसमें दुख क्या और सुख क्या ।जो जिसने बनाया है वह उसी में ल य हो जाता है ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- इससे तू किस लिए व्यर्थ व्यथा सह रही है।


प्रश्न 26.निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों का उत्तर दीजिए -














प्रश्न 27 .उत्तर पुस्तिका के पुनरगणना हेतु सचिव ,माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल को आवेदन पत्र लिखिए ।


अथवा

अपने बड़े भाई के विवाह समारोह में सम्मिलित होने के लिए मित्र को निमंत्रण पत्र लिखिए ।



प्रश्न 28 . ( अ )निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर लगभग 250 शब्दों में निबंध लिखिए -


  1. कंप्यूटर के क्षेत्र में भारत की प्रगति

  2. महंगाई की समस्या

  3. समाचार पत्रों की उपयोगिता

  4. शिक्षित बेरोजगारी


( ब )निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर निबंध की रूपरेखा लिखिए -


  • समय का महत्व

  • पर्यावरण प्रदूषण

  • अनुशासन का महत्व

  • दूरदर्शन से लाभ हानि




Post a Comment

Previous Post Next Post

Mini

Ad Space