raghogarh kile ka etihas -Guna

raghogarh kile ka etihas -Guna

राधौगढ़ किले का इतिहास


दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से राघोगढ़ों के इतिहास के बारे में बताने जा रहे हैं ।चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और राधौगढ़ के इतिहास को गहराई से जानने का प्रयास करते हैं।



राधौगढ़गढ़ के बारे में - राधौगढ़ का किला प्राचीन समय से ही चल रहा है ।राघोगढ़ का किला मोड़ जिले में स्थित है राधौगढ़ का किला बहुत ही अच्छा है और जो कि जिसकी जितनी प्रशंसा की जानी रानी कम है। इशारों के अंदर भगवान के। मंदिर भी बने हुए हैं ।जो देखने के लायक हैं ।किले में जो भी लोग घूमने आते हैं वह इसका आनंद जरूर उठाते हैं। इशारों में देखने लायक बहुत सारी चीजें हैं ।अगर आप राधौगढ़ किले को देखना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत हैं। ही रोमांचक यात्रा हो सकती है। इशारों की सुंदरता को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और इसकी सुंदरता को देखकर आनंद प्राप्त करते हैं।


राघोगढ़ किला विजय नगर एवं गुना जिले की सुंदरता में चार चांद लगा देता है ।जब हम रातों कल किले के अंदर प्रवेश करते हैं तब हम इसकी सुंदरता को देखकर मोहित हो जाते हैं ।इसकी सुंदरता को देखने के लिए काफी सारे लोग यहां पर आते रहते हैं ।इस किले से आसपास देखने पर यह हरी-भरी दिखाई देती है ।इस किले की ऊपरी मंजिल पर जाकर हम राधौगढ़ किले के आसपास की सुंदरता को निहार सकते हैं ।इस प्ले के ऊपरी मंजिल का दृश्य बहुत ही मनमोहक और सुंदर होता है ।यह किला प्राचीन समय से ही दर्शनीय रहा है ।


राधौगढ़ किले की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है यदि हम राधौगढ़ शहर की बात करें तो राधौगढ़ शहर तकरीबन 109 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है जहां के लोग बहुत ही अच्छे हैं ।




राधौगढ़ किले के निर्माण के बारे में - दोस्तों अब हम बात करेंगे राधौगढ़ किले का निर्माण किसने कराया ? और कब कराया गया ?

दोस्तों अब हम जानेंगे कि राधौगढ़ किले का निर्माण कैसे हुआ और राधौगढ़ किले के निर्माण में किन-किन लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।राधौगढ़ किले का निर्माण 1673 में किया गया था राधौगढ किले का निर्माण चौहान खिचड़ी वंश के राजा के द्वारा किया गया था ।राधौगढ़ किले का निर्माण ऊँची पहाड़ी एवं शांत इलाके में किया गया था जहां से हमला करने वाले दुश्मनों पर पूरी तरह से नजर रखी जाती थी । इस किले का निर्माण सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही सुंदर तरीके से किया गया था ।प्राचीन समय में राधौगढ़ के लिए की रक्षा सुरक्षा के लिए काफी सैनिक तैनात रहते थे ।


जब भी कोई राधौगढ़ किले पर पर हमला करता था तब राधौगढ़ के लिए की सुरक्षा के लिए बड़ी-बड़ी टोपे भी राधौगढ़ किले में रखी गई थी ।यादव गढ़ किले के निर्माण में धीरज सिंह का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा ।धीरज सिंह ने राधौगढ़ किले को और अधिक सुंदर बनाने के लिए 1697 से 1726 ईस्वी में राजगढ़ जिले का पुनर्निर्माण कराया था ।


जब कोई व्यक्ति राधौगढ़ किले के अंदर जाता है तब वह अपने जीवन में आनंद प्राप्त करता है ।राधौगढ़ शहर के निर्माण से पहले राधौगढ़ का किला बनाया गया था और इस किले का नाम राघोगढ़ किला रखा गया था ।जिस समय राधौगढ़ किले का निर्माण कराया गया था उस समय वहां पर निवासियों की संख्या बहुत ही कम थी पर धीरे-धीरे समय बीतने के साथ-साथ राधौगढ़ केले के आसपास रह वासियों की संख्या बढ़ती गई और आज यहां पर तकरीबन 20000 लोग निवास करते हैं ।


धीरे-धीरे समय बीतने के साथ-साथ एक के बाद एक राजाओं का राधौगढ़ के लिए पर आधिपत्य स्थापित हुआ वैसे वैसे ही इस किले की सुंदरता के लिए कार्य किए गए थे ।




Post a Comment

Previous Post Next Post

Mini

Ad Space