xylem and phloem me antar hindi

xylem and phloem me antar hindi

प्रश्न जाइलम तथा फ्लोएम में पदार्थों के बहन में क्या अंतर है ?


उत्तर - जालम पदार्थों में जड़ों द्वारा मृदा से अवशोषित जल एवं खनिजों को पत्तियों तक पहुंचाने के लिए बहन करते हैं।जबकि फ्लोएम पत्तियों द्वारा निर्मित खाद्य पदार्थों को पादप के विभिन्न भागों तक पहुंचाने के लिए बहन करते हैं।



जाइलम

फ्लोएम

जालम द्वारा जल और उसमें घुले लवणों का संवहन होता है।

फ्लोएम से पत्तियों द्वारा निर्मित भोज्य पदार्थों का सम्मान होता है।

यह निर्जीव ऊतक है।

यह सजीव ऊतक है।

इसमें मुख्यता संवहन नालिकाएं होती है। 

इसमें मुख्यता चालनी नलिका होती है।

इसकी भित्ती बहुत मोटी होती है

इसकी भित्ति कम मोटी होती है।



प्रश्न जाइलम तथा फ्लोएम में पदार्थों के बहन में क्या अंतर है

Post a Comment

Previous Post Next Post

Mini

Ad Space