MP Board News Update: इस बार ओएमआर शीट पर होगी बोर्ड परीक्षा
मा.शि.मं.म.प्र.भोपाल द्वारा आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में बताया गया की इस वर्ष हाई स्कूल/ हायर सेकेंडरी परीक्षा में प्रत्येक विषय के पेपर में कुल 50 प्रश्न रहेंगे।
कुल पूर्णांक 100 रहेगा। जिनमें 30 प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Multiple Choice)
, 10 प्रश्न 3 अंक के,10 प्रश्न 4 अंक के होंगे।
पहले 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न ओ.एम.आर.सीट पर करने होंगे,
उसके बाद तीन और चार अंकों के प्रश्न उत्तर पुस्तिका में हल करना होंगे। गणित विषय की परीक्षा अंत में होगी। हाई स्कूल के 10 व हा.से. के 24 विषयों के प्रश्न बैंक मा.शि.म. की वेब साईड पर अपलोड होंगे सभी प्रश्न बोर्ड की प्रश्न बैंक से ही आयेंगे।
Post a Comment