तारों तथा ग्रह में अंतर

तारों तथा ग्रह में अंतर

तारों तथा ग्रह में अंतर


नमस्कार दोस्तों आज की इस महत्वपूर्ण पोस्ट में हम आपको तारे और ग्रह में अंतर बताएंगे ।यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होने वाली है इसलिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें ।


तारे(Stars)- तारे ऐसे खगोलीय पिंड हैं जो लगातार प्रकाश एवं ऊस्मा उत्सर्जित करते हैं ।इसलिए रात में आकाश में झिलमिलाते तारे देखे जा सकते हैं ।ग्रह, सूर्य के प्रकाश को परावर्तित करते हैं इसलिए उन की चमक स्थिर होती है ।सूर्य भी एक तारा है ।अन्य तारों की तुलना में पृथ्वी के निकट होने के कारण सूर्य बड़ा दिखाई देता है ।अन्य तारे बिंदु जैसे इसलिए दिखाई देते हैं क्योंकि वे पृथ्वी से अत्यधिक दूरी पर हैं जबकि उनमें से कुछ तारे तो सूर्य की तुलना में अत्याधिक बड़े हैं ।हमें ऐसा लगता है कि तारे केवल रात्रि में ही आकाश में प्रकट होते हैं परंतु ऐसा नहीं है ।दिन के समय आकाश में सूर्य के प्रकाश की चमक के कारण तारे हमें दिखाई नहीं देते हैं |


ग्रह(Planets)-जब हम रात के समय आकाश में देखते हैं तो कुछ पिंड तारों के समान दिखाई देते हैं इनमें से कुछ तारों की तुलना में अधिक चमकदार एवं बड़े दिखाई पड़ते हैं । समय के साथ तारों के सापेक्ष इनकी स्थितियां में परिवर्तन होता रहता है। यह खगोलीय पिंड ग्रह कहलाते हैं ।गृह ऐसे खगोलीय पिंड हैं जो सूर्य की परिक्रमा करते हैं । ये स्वयं प्रकाश उत्सर्जित नहीं करते ।ग्रह हमें तारों की भाँति चमकीले इसलिए दिखाई पड़ते हैं क्योंकि यह अपने ऊपर पड़ने वाले सूर्य के प्रकाश को प्रवर्तित करते हैं ।



तारे तथा गृह में क्या अंतर है -



तारे

ग्रह

यह अपनी स्वयं की ऊष्मा तथा प्रकाश उत्सर्जित करते हैं ।

यह अपने ऊपर पड़ने वाले सूर्य के प्रकाश को प्रवर्तित करते हैं ।

यह टिमटिमाते दिखते हैं।

यह टिमटिमाते नहीं है ।

यह अत्यधिक दूरी के कारण बिंदु के समान प्रतीत होते हैं ।

यह डिस के या चकती के समान प्रतीत होते हैं ।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Mini

Ad Space