Mock Test Class 10th Science
Mock Test Class 10th Science,Online test for Class 10 Science in Hindi,Class 10 Science Chapter 1 quiz,Class 10 Science MCQ Online Test,10th class Online Test 2020,Online Test 10th class Hindi,रिवीजन टेस्ट क्लास 10th विज्ञान1- कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है इसका ph संभवत क्या होगा.
1
4
5
10
ans-10
2 .खाद्य पदार्थों के डिब्बों पर जिंक की वजह टिन का लेप होता है क्योंकि -
टिन की अपेक्षा जिंक महंगा है
टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है
टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है ।
टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है
ans-टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है ।
3 -एक कार्बन परमाणु वाला हाइड्रोकार्बन है -
मीथेन
एथे न
प्रोपेन
ब्यूटेन
ans-मीथेन
4 - मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है वह है -
पोषण
स्वसन
उत्सर्जन
परिवहन
उ - उत्सर्जन
5 - वाहनों में पीछे का दृश्य देखने के लिए किस दर्पण का उपयोग किया जाता है -
अवतल दर्पण
उत्तल दर्पण
समतल दर्पण
उपर्युक्त में से कोई नही ।
उ -उत्तल दर्पण
6 -विद्युत धारा का एस आई मात्रक है ।
जूल
वाठ
बोल्ट
ऐम्पियर
उ - ऐम्पियर
7 -इंद्रधनुष बनने का कारण है -
विसरण
वर्ण विक्षेपण
परावर्तन
अपवर्तन
उ -वर्ण विक्षेपण
8 -अपच का उपचार करने के लिए निम्न में से किस औषधि का उपयोग होता है -
एंटीबायोटिक (प्रतिजैविक)
एनालजेसिक (पीड़ा हारी)
ऐन्टैसिड
एंटीसेप्टिव
उ - ऐन्टैसिड
9 -कौन सी धातु कमरे के ताप पर द्रव होती है -
मरकरी (पारा या पारद )
सोडियम
एलुमिनियम
जिंक
उ - मरकरी (पारा या पारद )
Mock Test Class 10th Science
10 -पादपों मे फ्लोएम उत्तरदाई है -
जल का वहन
भोजन का वहन
कार्बन डाइऑक्साइड का वहन
ऑक्सीजन का वहन
उ -भोजन का वहन
11 -स्त्रियों में योवनारंभ की आयु होती है -
10 - 12 वर्ष
12 -16 वर्ष
16 -20 वर्ष
कोई नही
उ - 12 -16 वर्ष
12 -आवर्धन के मान में ऋणात्मक चिन्ह क्या दर्शाता है -
प्रतिबिंब वास्तविक है
प्रतिबिंब सीधा है
प्रतिबिंब आभासी है
इनमें से कोई नहीं ।
उ -प्रतिबिंब वास्तविक है
13 -समजात अंग का उदाहरण है -
हमारा हाथ तथा कुत्ते की अग्र पाद
हमारे दांत तथा हाथी के दांत
आलू एवं घास के ऊपरी भूस्तारी
उपयुक्त सभी
उ-उपयुक्त सभी
14 -घरों में प्रभाव होने वाली धारा होती है -
प्रत्यावर्ती धारा
दिष्ट धारा
उपयुक्त दोनों
कोई नहीं
उ - प्रत्यावर्ती धारा
15 - निम्न में से कौन आहार श्रंखला का निर्माण करते हैं -
घास ,गेहूं तथा आम
घास ,बकरी तथा मानव
बकरी ,गाय तथा हाथी
घास , से मछली तथा बकरी
उ - घास ,बकरी तथा मानव
16 -पीतल में पाया जाता है -
आयरन , कॉपर
जिंक ,आयरन
कॉपर ,जिंक
कॉपर , सिल्वर
उ - कॉपर ,जिंक
17 -कार्बन का परमाणु क्रमांक है -
6
7
8
9
उ - 6
18 -मानव मादा में निषेचन होता है -
गर्भाशय में
अंडाशय में
योनि में
फैलोपियन नलिका में
उ - फैलोपियन नलिका में
19 -यदि किसी वस्तु को दर्पण के सम्मुख वक्रता केंद्र पर रखा जाता है तो प्रतिबिंब बनेगा -
फोकस पर
अनंत पर
वक्रता केंद्र और फोकस के बीच ।
वक्रता केंद्र पर
उ - वक्रता केंद्र पर
20 -विद्युत धारा की प्रबलता बढ़ाने पर विच्छेद का मान -
बड़ जाता है
घट जाता है
अपरिवर्तित रहता है
उपयुक्त सभी
उत्तर -बड़ जाता है
2 1 -किस प्रमुख वायु प्रदूषक गेस की अधिकता से फेफड़ों का कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है -
नाइट्रोजन ऑक्साइड
सल्फर डाइऑक्साइड
कार्बन मोनोऑक्साइड
उपयोग में सभी
उ - नाइट्रोजन ऑक्साइड
Post a Comment