Class 10th Social Science Objective 2021 आपदा प्रबंधन OBJECTIVE Questions Answer 2021/आपदा प्रबंधन NCERT Class 10
आपदा प्रबंधन NCERT Class 10
आपदा प्रबंधन PDF
आपदा प्रबंधन के प्रश्न उत्तर Class 10th
आपदा प्रबंधन के प्रश्न उत्तर कक्षा 9
आपदा प्रबंधन क्या है
Unit-4 आपदा प्रबंधन Class 10th Social Science
•बहुविकल्पीय प्रश्न
भूकंप की दृष्टि से भारत का अत्याधिक प्रभावित क्षेत्र है - (2009)
कच्छ
अरावली पर्वत
उड़ीसा टाटा
गोवा
उत्तर - कच्छ
दिसंबर 2004 में सुनामी से सबसे अधिक जनहानि हुई थी -
तमिलनाडु में
गुजरात में
केरल में
उड़ीसा में
उत्तर -तमिलनाडु में
विश्व स्तर पर पहला भू - शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ था -(2017)
जापान (याकोहामा )
भारत (बेंगलुरु )
ब्राजील ( रियो डि जेनेरो )
यू.एस.ए. (न्यूयॉर्क )
उत्तर - ब्राजील ( रियो डि जेनेरो )
निम्नलिखित में जैविक आपदा है -(2009)
बम विस्फोट
बर्ड फ्लू
ज्वालामुखी
सुनामी
उत्तर -बर्ड फ्लू
मानव जनित आपदा है -(2012,15,19)
सूखा
बाढ़
भूस्खलन
सड़क दुर्घटना
उत्तर -सड़क दुर्घटना
रिक्त स्थान पूर्ति -
भारत में तटीय……... सर्वाधिक चक्रवात संभावित क्षेत्रों में से एक हैं ।(2011)
भूकंप एक ऐसा संकट है जो………. प्रभावी होता है ।
नदी के अतिरिक्त जल का आसपास की भूमि पर फैल जाना……... कहलाता है ।
भारत में सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित राज्य ……..है ।(2009)
उत्तर -उड़ीसा
अचानक
बाढ़
पश्चिम बंगाल
सत्य /असत्य
1914 में याकोहामा (जापान) में आपदा प्रबंधन संगोष्ठी हुई थी ।
सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित राज्य मध्यप्रदेश है ।(2020)
खतरा=संकट×क्षमता/असुरक्षा
औद्योगिक व रासायनिक आपदाएं मानव प्रदत्त आपदाएं हैं ।
आपदा प्रबंधन द्वारा आपदाओं से होने वाली हानि को कम किया जा सकता है ।(2009)
उत्तर -
सत्य
असत्य
असत्य
सत्य
सत्य
जोड़ी मिलाइए -
एक शब्द /वाक्य में उत्तर लिखिए
जिस में सर्वाधिक भूकंप प्रभावित क्षेत्र कौन सा है ?
भूस्खलन को रोकने के लिए पहाड़ी सड़कों के किनारे क्या किया जाता है ?
तटबाँध का निर्माण किन क्षेत्रों के लिए उपयुक्त माना जाता है ?
रिएक्टर पैमाने पर क्या मापा जाता है ?
2004 सुनामी का अधिकेंद्र कहां था ?
उत्तर -
कच्छ
पुख्ता दीवारें
तटीय क्षेत्रों के लिए
भूकंप की तीव्रता
सुमात्रा (इंडोनेशिया )
✓अति लघु उत्तरीय प्रश्न -
प्रश्न1.भूस्खलन को रोकने के लिए पहाड़ी सड़कों के किनारे क्या किया जाता है ?
उत्तर - पहाड़ी स्थानों पर सड़कों के किनारे भूस्खलन को रोकने हेतु बनाई गई पुख्ता दीवारें बहुत ही महत्वपूर्ण सिद्ध होती हैं ।
प्रश्न2.अचानक उत्पन्न होने वाली प्राकृतिक आपदाएं कौन-कौन सी हैं ?
उत्तर - अचानक उत्पन्न होने वाली प्राकृतिक आपदाएं -भूकंप,सुनामी लहरें,,ज्वालामुखी विस्फोट,भूस्खलन,बाढ़,चक्रवात,बादल फटना इत्यादि ।
प्रश्न3. तटबांध का निर्माण किन क्षेत्रों के लिए उपयुक्त माना जाता है ?
उत्तर - बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तट बांधों का निर्माण करके बाढ़ के प्रभाव को कम किया जा सकता है ।
✓लघु उत्तरीय प्रश्न -
प्रश्न1.आपदा से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर - आपदा एक मानव जनित या प्राकृतिक विपत्ति है जिससे निश्चित क्षेत्र में आजीविका तथा संपत्ति की हानि होती है ,जिसकी परिणति मानवीय वेदना तथा कष्टों में होती है ।
अतः वे समस्त घटनाएं जो प्रकृति में व्यापक रूप से घटित होती हैं और मानव समुदाय को असुरक्षित एवं संकट में डालते हुए मानवी दुर्बलताओं को दर्शाती हैं,आपदाएं कहलाती है; जैसे- भूकंप ,बाढ़, चक्रवात ,सूखा भूस्खलन ,आग ,आतंकवाद, नाभिकीय संकट, रासायनिक संकट ,पर्यावरणीय संकट आदि ।
प्रश्न2.प्राकृतिक आपदाओं के लिए वनों का विदोहन उत्तरदाई है ।क्या यह सच है? समझाइए |
उत्तर - प्राकृतिक आपदाएं वे समस्त घटनाएं हैं जो प्रकृति में विस्तृत रूप से घटित होती हैं और जिनका प्रभाव विनाशकारी होता है; जैसे सूखा, बाढ़ ,भूकंप, भूस्खलन एवं सुनामी आदि । इन आपदाओं के लिए प्रमुख रूप से वनों का विदोहन उत्तरदाई है ।वनों से ही मिट्टी को पोषण तत्व प्राप्त होते हैं, मृदा अपरदन से रक्षा होती है ,वर्षा में वृद्धि होती है ।वन बिनास से प्राकृतिक जल धाराओं का सूखना ,वर्षा कम होने से भूमिगत जल स्तर नीचे होना ,नदियों के जलस्तर का गिरना जिससे सूखे की प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ रहा है ।इस प्रकार स्पष्ट है कि प्राकृतिक आपदाओं के लिए वनों का विनाश उत्तरदायी है ।
Post a Comment