सौरमंडल और ग्रहों की जानकारी(Solar System and Planetary Information)
सौर मंडल
सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने वाले विभिन्न ग्रहों , क्षुद्रग्रहो, धूमकेतुआों , उलकाओ तथा अन्य आकाशीय पिंडों के समूह को सौरमंडल कहते हैं।सौरमंडल में सूर्य का प्रभुत्व है,क्योंकि सौरमंडल निकाय के द्रव्य का लगभग 99.99 द्वव्य सूर्य में निहित है।सौर मंडल के समस्त ऊर्जा का स्रोत भी सूर्य है।
Vitamin questions and answer in Hindi
सूर्य (SUN) -
1.सूर्य सौरमंडल का प्रधान है।
2.यह हमारी मंदाकिनी दुग्ध मेखला के केंद्र से लगभग 30000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर एक कोने में स्थित है।
3.यह दुग्ध मेखला मंदाकिनी के केंद्र के चारों ओर 250 किलोमीटर प्रति सेकंड की गति से परिक्रमा कर रहा है।
4.सूर्य का परिक्रमण काल 25 करोड़ वर्ष है,जिसे ब्रह्मांड वर्ष कहते हैं।
5.सूर्य अपने अक्ष पर पूर्व से पश्चिम की ओर घूमता है।
6.इसका मध्य बाद 25 दिनों में व ध्रुवीय भाग 35 दिनों में 1 घूर्णन करता है।
7.सूर्य एक गैस का गोला है।
8.सूर्य एक गैसीय गोला है,जिसमें हाइड्रोजन 71%,हीलियम 26.5% एवं अन्य तत्व 2.5% होता है।सूर्य का केंद्रीय भाग क्रोड(Core) कहलाता है,जिसका ताप1.5*107°c होता है ।तथा सूर्य के बाहरी सतह का तापमान 4000 डिग्री सेल्सियस है ।
9.सूर्य की दीप्तिमान सतह को प्रकाश मंडल(Photo sphere) कहते हैं ।
10.सूर्य ग्रहण के समय सूर्य के दिखाई देने वाले भाग को सूर्य - किरीट(Corona) कहते हैं ।
11.सूर्य की उम्र लगभग 5 बिलियन वर्ष है। .
12.सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुंचने में 8 मिनट 16 सेकंड का समय लगता है ।
13.सौर ज्वाला के उत्तरी ध्रुव को औरोरा बोरियलिस और दक्षिणी ध्रुव को औरोरा ऑस्ट्रेलिस कहते हैं ।
14.सूर्य का व्यास पृथ्वी से 13 लाख गुना बड़ा है ।
15.सूर्य का व्यास 13 लाख 92 हजार किलोमीटर है, जो पृथ्वी के व्यास का लगभग 110 गुना है ।
परंपरागत ग्रह-
बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति, शनी, अरुण, वरुण।
लघु सौरमंडल के पिंड -धूमकेतु,उपग्रह,एवं अन्य छोटे खगोलीय पिंड ।
Post a Comment